कटैला (Amethyst)
कटैला (Amethyst) जामुनी रंग का सुंदर रत्न है। जिसका अपेक्षित घनत्व 2.7 है। यह क्वार्ट्ज की जाति का एक रत्न है। यह रत्न जर्मनी, श्रीलंका,भारत और बर्मा की खानों में मिलता है।
इस रत्न को अंग्रेजी में Amethyst कहते हैं। यह बैंगनी रंग का रत्न है। कटैला (Amethyst) जितने गहरे रंग का होगा उतना ही लाभप्रद होगा।
Amethyst Stone Benefits in hindi: आज हम जानकारी प्राप्त करेंगे Amethyst रत्न के बारे में जिसे हिंदी में कटैला या जमुनियां भी बोला जाता है, Amethyst बहुत प्रभवशाली रत्न है,
Amethyst (कटैला या जमुनियां) रत्न के कभी भी किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं मिलते है, यह ,ऐसा रत्न है जो धारणकर्ता को लाभ ही देता है, Amethyst धारण करने से व्यक्ति को धन, सामाजिक सम्मान, अच्छी आर्थिक स्तिथि और शारीरिक स्वस्थता की प्राप्ति होती है,
इसके अलावा यह रत्न शनि के प्रभाव भी देता है, Amethyst रत्न नीलम के उपरत्न के तौर पर भी धारण किया जाता है, जन्म कुंडली में जब शनि के दोष ख़त्म करने हो या शनि को मजबूत करना हो तब नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, नीलम एक बहुत मूलयवान रत्न है ऐसे में अगर व्यक्ति नीलम धारण करने में असमर्थ हो तब वह नीलम का उपरत्न Amethyst धारण करके शनि के सभी लाभ प्राप्त कर सकता है।
Amethyst रत्न के लाभ
1. कटैला (Amethyst) रत्न ऐसा रत्न है जिसे कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है,इसका प्रभाव सदा शुभ ही रहता है।
सब रत्नों में यही एक ऐसा रत्न है जो कभी भी अशुभ प्रभाव नहीं देता है।कटैला (Amethyst) धारण करने से जातक को क्रोध नहीं आता है,मानसिक शांति मिलती है,शनि के शुभ प्रभाव प्राप्त होते है,, नफरत आदि बुरे काम करने से रोकता है और जिससे मानसिक शांति और संतोष मिलता है।
2. कटैला (Amethyst) रत्न कुम्भ, मकर और मीन राशि वालो के लिए बहुत शुभ होता है, इन राशि वालें व्यक्तियों को इस रत्न के धारण करने से जीवन में बहुत सफलता मिलती है व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलती है,धन आगमन बढ़ जाता है और सामाजिक मान सम्मान की प्राप्ति होती है।
3. कटैला (Amethyst) का लॉकेट गले में धारण करने से नजर नहीं लगती,भूत ,प्रेत ,जादू टोना आदि का प्रभाव बिलकुल भी नहीं पड़ता है। कटैला (Amethyst) रत्न को गले में धारण करने से मूर्छा संबंधी रोग या नींद ना आने के रोग दूर हो जाते हैं।
4. अगर पति पत्नी,प्रेमी प्रेमिका का आपस में मतभेद और समस्या अलगाव तक पहुँच जाये तो दोनों को कटैला (Amethyst) की चांदी की अँगूठी मध्यमा ऊँगली में धारण करनी चाहिए, ऐसा करने से दोनों में प्रेम बढ़ जायेगा और सदा के लिए प्रेम बना रहेगा।
Amethyst रत्न को लेकर प्राचीन मान्यताएं
1. लोग ईश्वर की पूजा करने के लिए इसकी माला बनाकर अपने धर्म अनुसार याद किया करते हैं। सिर दर्द होने पर इसको रेशमी कपड़े में लपेटकर कान या माथे पर बांधा करते हैं।
2. प्राचीन काल में यूनानीयों का विश्वास था कि इस रत्न से बने प्याले में शराब पीने से नशे का प्रभाव नहीं होता है। रोमन स्त्रियां अपने मर्दों की वफादारी प्राप्त करने के लिए अपने पास यह रत्न रखा करती थी।
3. पुराने जमाने में लोगों की राय थी कि इस रत्न में विष से बचाने का गुण है। इस रत्न के प्याले में यदि विषैली दवा पी ली जाए तो विष प्रभावहीन हो जाता है और पीने वाली चीजें विषैली होने पर कटैला (Amethyst) के बर्तन की चमक फीकी पड़ जाती थी।
4. शराब की आदत छोड़ने के लिए इसको अपने पास रखा जाता था। कटैला (Amethyst) बने प्याले में आदत छुड़ाने के लिए शराब पिलाई जाती थी एक जर्मन ने 19वीं शताब्दी में लिखा है कि इस रत्न को धारण करने से या पास रखने से मनुष्य चोरों के आक्रमण से बचा रहता है।
Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न
5. यूनान के लोग कटैला (Amethyst) के बने प्याले में शराब पिया करते थे। उनका विश्वास था कि कटैला (Amethyst) के प्याले में शराब पीने से मनुष्य बेहोश नहीं होता।
6. इस्रायलियो (यहूदियों) का विश्वास है कि इस रत्न को धारण करने वाले को नींद में सुखद स्वप्न आते हैं, इसलिए उन्होंने इस रत्न का नाम मीठे स्वप्न रख दिया था।
7. चार्ल्स रेड ने अपनी एक पुस्तक में लिखा है की कटैला (Amethyst) करने करने वाले में वीरता की भावनाएं पैदा होने लग जाती हैं। दूसरा रत्न कटैला (Amethyst)धारण करने से स्त्रियों में पवित्रता और सतीत्व की रक्षा होती है। मनुष्य विष के प्रभाव से बचा रहता है तथा शराब पीने की आदत छूट जाती है
8. कटैला (Amethyst) को प्राचीन काल में विपत्तियों से बचाने वाला सफल रत्न समझा जाता था। जो रोगी चिंतित रहते हैं, जिनका मस्तिष्क बेचैन रहता है, मस्तिष्क में उत्तेजना आ जाती है, रक्त संचार में तेजी आ जाती है, और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिनके मन को शांति नहीं मिलती है, जिसके कारण उनको नींद नहीं आती, तो ऐसे व्यक्ति को कटैला (Amethyst) को locket में जड़वाकर धारण करना चाहिए। उनके सब कष्ट दूर हो जाएंगे।
9. पुराने जमाने में यह समझा जाता था कि इस रत्न को धारण करने से पानी की अत्यधिक प्यास और शराब पीने की आदत कम हो जाती थी। बड़े-बड़े विशेषज्ञों की राय में इसको धारण करने से मनुष्य अपना जोश,तीव्र भावनाएं, क्रोध, दुख और मानसिक आघात को सहन कर सकता है।
10. क्वार्ट्ज और बिल्लौर की समस्त जातियों में कटैला (Amethyst) सर्वोत्तम और बहुमूल्य रत्न माना जाता है। यह कई रंगों में मिलता है। पारदर्शी, केसरी, लाल और जामुनी। इस रत्न का रंग एक जैसा नहीं होता, कहीं गहरा होता है तो कहीं हल्का रंग, कहीं रेखा के रूप में ,चीर और दरार युक्त।
11. बहुत तेज धूप में रखने से इसका रंग फीका पड़ जाता है। गर्म करने पर इसका रंग उड़ जाता है और गोरापन लिए पीला हो जाता है। कटैला (Amethyst) को आग में गर्म करके पीले रंग के बनाए जाते हैं। गहरे रंग और बेदाग कटैला (Amethyst) का बहुत सम्मान किया जाता है और अधिक मूल्य में बिकता है।
12. साइबेरिया रूस का कटैला (Amethyst) ज्वेलरी के लिए सर्वोत्तम समझा जाता है। सर्वोत्तम प्रकार के कटैला (Amethyst) अंगूठियों और जेवरों में भी जड़े जाते हैं। छोटे कटैला (Amethyst) के रत्नो से छोटी छोटी डिब्बियां,छतरियों के दस्ते,पेन रखने के स्टैंड आदि वस्तुएँ तैयार की जाती है।
13. 19वीं सदी के आरंभ में इंग्लैंड की मल्लिका चारलोट के कटैला (Amethyst) के बने गले के हार का मूल्य 2000 पौंड दिया गया।
14. ईसाइयों की पवित्र पुस्तक बाईबल में कटैला (Amethyst) का वर्णन मिला है और कटैला (Amethyst) को रत्नों में सम्मलित किया गया है। आजकल अधिकतर कटैला (Amethyst) ब्राजील और उरुग्वे से आते हैं। इसके अतिरिक्त अमेरिका, मेक्सिको, श्रीलंका, बर्मा ,भारत आदि की खानों से भी कटैला (Amethyst) निकाले जाते हैं
चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें
किसे धारण करना चाहिए Amethyst रत्न ?
1. जिन व्यक्तियों का लग्न या राशि मकर या कुंभ हो उन जातकों के लिए Amethys रत्न बहुत लाभकारी होता है, वृष, मिथुन, कन्या, तुला और धनु राशि और लग्न के जातकों के लिए भी यह रत्न बहुत लाभकारी सिद्ध होता है।
2. जिन व्यक्तियों पर शनि की साढ़े साती चल रही हो या शनि की महादशा चल रही हो ऐसे व्यक्तियों को Amethyst धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होते है।
3. कृषि कार्य, पेट्रोलियम, लोहा या हार्डवेयर व्यवसाय, कोयला व्यवसाय, उद्योग चलाने वालो, खनिज कार्य, पत्थर व्यवसाय, ठेकेदार, अस्थि रोग डॉक्टर, मालवाहक व्यवसाय आदि से जुड़े व्यक्तियों को Amethyst रत्न बहुत लाभ और उनत्ति देता है।
4. Amethyst रत्न अगर प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी दोनों धारण करते है तो ऐसी मान्यता है की उनका प्यार सदा के लिए बना रहता है,
अगर किसी कारण उन दोनों में लड़ाई झगड़े है तो अगर दोनों Amethyst रत्न धारण कर ले तो उनका प्यार लौट आता है और बहुत मधुर सम्बन्ध हो जाते है।
5. लेकिन Amethys एक ऐसा शुभ रत्न है जिसे धारण करने के लिए जन्म पत्रिका देखने की जरुरत नहीं है, यह एक शुभ रत्न है, इसकी शुभता सभी व्यक्तियों के लिए है, यह रत्न धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में खुशियां लेकर आता है, धन लाभ देता है, व्यक्ति को कारोबार में उनत्ति और आर्थिक लाभ देता है, प्रेमी प्रेमिका और पति पत्नी में प्रेम बढ़ाता है।
6. अगर कोई व्यक्ति जादू टोने या बुरी नजर से प्रभावित है तो Amethyst रत्न धारण करने से ऐसे किसी भी तरह के प्रभाव पूरी तरह नष्ट हो जाते है।
7. Amethyst रत्न इतना प्रभावशाली रत्न है की यह धारणकर्ता के आस-पास किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को आने नहीं देता और सकारात्मक वातावरण बनाए रखता है।
Very good information about amethyst lucky stone ..it’s very great stone with very precoius benefits ..thanks