मिथुन राशि
gemini zodiac sign in hindi-मिथुन राशि के जातक लम्बी कद काठी ,संतुलित, सीधे शरीर, ज्ञानी और बुद्धिमान होते हैं
मिथुन राशि के जातक कैसे होते हैं
मिथुन राशि का चिह्न जुड़वाँ होता हैं, मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है। मिथुन, राशि, राशियों के क्रम में तीसरे स्थान पर आती है।
मिथुन राशि वाले जातक लम्बी कद काठी ,संतुलित और सीधे शरीर वाले होते हैं। मिथुन राशि वाले जातकों का रंग साफ और गेहुँआ होता है। मिथुन राशि वाले जातक काफी चंचल और मनमौजी करने वाले होते हैं। मिथुन राशि के जातक दिखने में स्मार्ट, साफसुथरे और बुद्धि के धनी होते है। अपने बौद्धिक क्षमता की वजय से ये स्त्रियों में काफी लोकप्रिय होते है , जिसके कारण ये ऊर्जा से भरे हुए रहते है और इनके व्यक्तित्व में काफी निखार रहता है।
राशि चिन्न जुड़वाँ होने से ये द्विस्वभाव के होते है , इनका व्यवहार इनको दुसरो से अलग करता है। यह जातक अपनी बातों को बदलते रहते है, कभी कभी इनकी दोहऱी मानसिकता को समझ पाना मुश्किल हो जाता हैं | यह न केवल सबको भ्रम में डाल देता हैं, अपितु इनके साथ, आस पास और करीब रहने वाले भी इनको समझ नहीं पाते है।
You will like to know about your lucky gemstone in english
मिथुन जातक बातचीत के मामले में बहुत बुद्धिमान होते है यही नहीं अच्छे वक्ता भी होता है। ज्ञानवर्धक बातें सुनना इन्हे बहुत अच्छा लगता है और समाज में क्या हो रहा है,यह जानने की इच्छा इनमें सदा बनी रहती है |
इनकी जिन्दगी पूरी तरह इनकी बातचीत करने की जरुरत के आगे पीछे घुमती हैं | ये अच्छे वार्तालापकार, एक अच्छे वक्ता और बहुत मजाकिया होते हैं। जिससे इनके काफी दोस्त होते हैं। मिथुन राशि के जातक दूसरे के मन की बात को समझते हैं तथा सदैव मीठी बातें ही किया करते हैं। ये लोग अध्ययनशील होते हैं तथा इनकी रूचि प्रकृति के रहस्य व रहस्यमय विषयों की ओर भी होती है.
gemini zodiac sign वाले जातक पढ़ने-लिखने के शौकीन होते हैं। द्विस्वभाव राशि होने के कारण ये लोग निर्णय में लेने कठिनाई महसूस करते हैं। मिथुन राशि वाले जातक अधिकतर असमंजस वाली स्थिति में होते हैं। वे अपने निर्णय बार-बार बदलते रहते हैं। इन्हे यात्रा करना और हमेशा चलते रहना अच्छा लगता हैं ! इन्हे नेतृत्व की स्थिति में रहना, या ऎसे व्यवसाय में रहना जिसमे लंबे समय तक एक ही स्थान में रहना इन्हें अच्छा नहीं लगता हैं। ऎसे सभी व्यवसाय जिनमे इनकी बुद्धि का इस्तेमाल हो और संवाद स्थापित करने की संभावना प्रदान करते हों, इनके लिए उपयुक्त रहते है !
You will like to Read : आपका भाग्यशाली रत्न
ज्यादातर मिथुन राशि के जातक समाचार पत्र, न्यूज़ एजेंसी, रेडियो आदि विभागों में कार्यरत मिलते हैं। आमतौर पर मिथुन जातक जो कार्य करते हैं, उनमें छोटी यात्राओं से जुड़े कारोबार, विद्या, लेख लिखाई , छपाई , घोषणा,प्रकाशित ग्रन्थ, प्रिंटिंग कार्य, तंत्रिका विभाग, दूरभाष विभाग , गणितीय एजेंसी जैसे कार्य होते हैं. मिथुन जातक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बड़े शौकीन होते है, इनके ऑफिस और कार्य स्थल में मोबाइल, कम्प्यूटर्स , कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, और अन्य विभिन्न उपकरण रहते है |
gemini zodiac sign के जातक लोगों को इकठ्ठा और एकजुट करना , लोगों तक जानकारियां पहुंचना , प्रचार प्रसार करना, कंपनियों के व्यवसायों को sponser करना, लोगों समस्याओं का समाधान करना अच्छा लगता है, इसलिए ऐसा कोइ भी कैरियर जो इन गुणों से सम्बंधित हो, नौकरी ,व्यापार, व्यवसाय के लिए पसंदीदा क्षेत्र हो सकते है।
धन कमाने के प्रति मिथुन जातक सदैव लालायित रहते हैं, तथा अपने वास्तविक कार्य के अलावा भी अन्य अतिरिक्त कार्यो के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं, कि उन्हें अधिक से अधिक धन लाभ हो सके। जैसे कई लोग अपनी नौकरी के अलावा ट्यूशन, शैक्षणिक संसथान में पढ़ाने का काम करते हैं ,अन्य कुछ काम घर पर लाकर करते हैं ,कोई ओवरटाइम , इंटरनेट पर कार्य,या कुछ ना कुछ ऐसा जिससे अधिक से अधिक धन की आवक बनी रहे ।
द्विस्वभाव होना इस राशि को एक से अधिक कार्य करने की योग्यता प्रदान करता है, तथा नए माहौल में स्वयं को ढालने की क्षमता भी प्रदान करता है। जीवन के संघर्षों और विपरीत परिस्थितियों में ये हार नहीं मानते और पुरे उत्साह के साथ समस्याओं से संघर्ष करना मिथुन राशि वालो का बहुत बड़ा गुण होता है।
मिथुन राशि वाले लोग कवी ,गीतकार, संगीतकार, प्रवचनकर्ता,शिक्षक, पत्रकार, लेखक, उपदेशक,वकील, केमिस्ट्री या जूलॉजी क्षेत्र में हो सकते है! होटल मनेजमेंट, इवेंट मनेजमेंट, फ़ाईनेन्स, बैंकिंग,आदि क्षेत्र में हो सकते है। सामाजिक गतिविधियां और अपनी बुद्धि से ये लोग व्यवसाय को काफी आगे ले जाते है !
ये बहुत जिज्ञासु होते है और इनकी एक विशेषता ये होती है की ये लोग रोमांस और इश्कबजी के लिए हमेशा तैयार रहते है। मिथुन राशि वाले इश्कमिजाज स्वाभाव के होते है, स्त्रियों से इनके सम्बन्ध ,रहते ही है, लेकिन यह अपने प्रेम के प्रति वफादार नहीं होते और प्राय अपने प्रेमिकाओं को धोखा देते है। इन्हें जीवन में अपने अन्य गुप्त प्रेम संबंधों के कारण, कई बार भारी परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है।
इसलिए मिथुन राशी के जातकों को शादी में जल्दबाजी न करते हुए सोच समझकर करनी चाहिये , पूर्ण विचार विमर्श करके ही विवाह का निर्णय लेना चाहिये। पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति अक्सर मिथुन जातक असफल ही रहते है और पारिवारिक जिम्मेदारी इनके लिए एक चुनौती बनी रहती है।
मिथुन राशि के जातकों के लिए तुला राशि ,कुम्भ राशि ,मिथुन राशि ,और मेष राशी के जातक विवाह के लिए सबसे उपयुक्त जीवनसाथी साबित होते है। अगर मिथुन राशी वाले चाहते है की उनका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहे तो इन्हें कभी भी विवाह के बाद अन्य रिश्तों में नहीं पड़ना चाहिये। अपने साथी के साथ विश्वसनीय रहना चाहिये !
मिथुन राशि का सम्बन्ध शरीर में फेफड़ों से होता है, इसलिये ज्यादातर, वायुमंडल और वातावरण से होने वाली बीमारियां जैसे – सर्दी जुकाम, सांस की बीमारी इत्यादि इन्हें होने की संभावना अधिक बनी रहती है।
सतर्क रहने वाले वर्ष :- 1, 3, 6, 8, 33, 44, 52, 61
उनत्ती दायक वर्ष :- 2, 10, 16, 18, 20, 22, 36, 40, 56
शुभ रंग :- हरा, पीला
शुभ रत्न :- पन्ना