जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चुनाव

जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चुनाव

पश्चिमी देशों की तरह भारत में भी अब जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चुनाव करके धारण करने का प्रचलन हो गया है।

रत्न , नक्षत्र और ग्रहों का मानव जीवन पर इतना अधिक प्रभाव है, की व्यक्ति अपना पूरा जीवन इन्हीं ग्रहों के उतार चढ़ाव के अनुसार ही जीता है, ये ग्रहों का ही खेल है जो व्यक्ति की बुलंदियों पर पंहुचा देता है, या फिर उसे जमीन पर ला पटकता है।

ग्रह ही है, जो व्यक्ति के जीवन में सुख दुःख लाते है, ग्रह ही है जो व्यक्ति को आर्थिक सफलता या परेशानियों का कारण बनते है, ये ग्रहों का ही खेल है जो व्यक्ति को शारीरिक बीमारियां देते है,
किसी भी व्यक्ति की जन्म पत्रिका में जो ग्रह जिस स्तिथि में है, वह उसी अनुसार अपने प्रभाव देगा, अच्छा है तो अच्छे परिणाम और बुरा है तो बुरे परिणाम,

Read Also : रत्नों सम्बंधित जानकारियां

आमिर हो या गरीब, राजा हो या साधारण व्यक्ति, कुंडली में निर्मित इन ग्रहों की दशाओं से कोई नहीं बच सकता।

जब सृष्टि ने रोग बनाया है, तो उसकी औषधि भी बनाई है, उसी प्रकार कुंडली में जो कमजोर और पीड़ित ग्रह है, उन्हें शांत करने के लिए सृष्टि ने रत्न भी दिए है,
यह रत्न ही है, जो किसी भी ग्रह की ऊर्जाओं को नियंत्रित करते है, और सुरक्षित करते हुए शुभ प्रभाव प्रदान करते है।

इसलिए, मानव जीवन के लिए रत्नों का इतना प्रभाव है, रत्नों को धारण करने का विधान कई प्रकार से है, हर देश में रत्न धारण के अलग अलग तरह से महत्व है, जैसे की :-

Read also: Gemstones and zodiac signs

  • जन्म पत्रिका में ग्रहों की स्तिथि अनुसार रत्न धारण,
  • जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चुनाव,
  • नाम अक्षर के अनुसार रत्न धारण,
  • राशि के अनुसार रत्न धारण,
  • जन्म अंक के अनुसार रत्न धारण,

रत्न धारण करते समय सावधानी

जब भी आप रत्न धारण करने जा रहे है, तो इसमें आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि जब रत्न आपको जीवन में शुभ फल दे सकते है, तो आप यह समझ लीजिये की गलत ग्रह के रत्न को धारण करने से नुकसान होने की सम्भावना भी १००% रहती है।

रत्न धारण हमेशा किसी विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही धारण करना चाहिए।

पश्चिमी देशों में जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चयन करके धारण करने का प्रचलन है, इसी अनुसार आजकल भारत में भी रत्न धारण किया जाता है,

Read also: ब्लॉगिंग में अपना करियर कैसे बनाये

आज हम इस पोस्ट जरिये आपको इन्हीं जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चुनाव की जानकारी देंगे।

जन्म तारीखराशिरत्न
14 अप्रैल से 13 मईमेष राशिलाल मूंगा
14 मई से 14 जूनवृषभ राशिहीरा
16 जून से 15 जुलाईमिथुन राशिपन्ना
16 जुलाई से 15 अगस्तकर्क राशिमोती
16 अगस्त से 15 सितंबरसिंह राशिमाणिक्य
16 सितंबर से 16 अक्टूबरकन्या राशिपन्ना
17 अक्टूबर से 15 नवंबरतुला राशिहीरा
16 नवंबर से 15 दिसंबरवृश्चिक राशिलाल मूंगा
16 दिसंबर से 14 जनवरीधनु राशिपीला पुखराज
15 जनवरी से 13 फरवरीमकर राशिनीलम
14 फरवरी से 13 मार्चकुंभ राशिनीलम
14 मार्च से 14 अप्रैलमीन राशिपीला पुखराज
जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चुनाव
रत्नों का चुनाव
रत्नों का चुनाव

2 thoughts on “जन्म तारीख के अनुसार रत्नों का चुनाव”

  1. Namaskar pandit ji,
    Mera D.O.B-1/1/1997,
    Name pramesh (Kanya)
    Rashi (rashi name ki):bhrishabh,
    Kon sa ratan sahi hoga.
    Janm mah ,janmdin, bulane Wale name ,rashi ke name ke hisab se

    Reply

Leave a Comment