करियर के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहनने से होगा लाभ?

क्या आपको पता है, आपके करियर के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहनने से होगा लाभ? आइये जानते है आपके व्यवसाय और पेशे के अनुसार लाभकारी रुद्राक्ष, जो आपके जीवन को एक नई, लाभकारी और सुरक्षित दिशा देंगे।

व्यवसाय और पेशे के अनुसार लाभकारी रुद्राक्ष

रुद्राक्ष की मान्यता और महत्व

रुद्राक्ष एक बहुत ही पवित्र और पूजनीय भगवान शंकर का स्वरुप ही है, रुद्राक्ष का वर्णन अति प्राचीन धार्मिक और पौराणिक ग्रंथो में भी मिल जायेगा।
भगवान शंकर के इस रुद्राक्ष की पूजा की जाती है, और माला या किसी अन्य रूप में रुद्राक्ष का दाना धारण किया जाता है।

ऐसी मान्यता है की शिव के इस रुद्राक्ष की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश हो जाता है, इसे धारण करने से व्यक्ति की समस्त परेशनियों का अंत होता है, उसके घर में लक्ष्मी का स्थाई रूप से निवास रहता है, उसे जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है,

Read Also : रत्नों सम्बंधित जानकारियां

यही नहीं जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करके रहते है, उनका स्वास्थय भी अच्छा रहता है, हृदय रोग, रक्तचाप और शारीरिक बीमारियों में बहुत लाभ मिलता है। रोग उनसे कोसो दूर रहते है।

इसके आलावा रुद्राक्ष का कवच व्यक्ति को भूत, पिचाश, जादू टोना आदि जैसी परेशानियों को पास भी फटकने नहीं देता, और जो व्यक्ति रुद्राक्ष की नियमित पूजा अर्चना करते है, उन्हें अपने जीवन के अंत में स्वर्ग की प्राप्ति होती है।

अगर शिव के रुद्राक्ष की माला से जाप किया जाये, तो इसके जाप से सहस्त्र गुणा ज्यादा लाभ मिलता है।

रुद्राक्ष पेड़ पर फलने वाले एक फल की गुठली होती है, इसे ही रुद्राक्ष बोला जाता है। इस रुद्राक्ष पर प्राकर्तिक रूप से धारियां बनी हुई होती है, किस फल अंदर कितने मुखी रुद्राक्ष निकलेगा यह कोई नहीं जनता, फल से निकलने के बाद ही रुद्राक्ष कितने मुखी का है यह पता चलता है।

Read also: Gemstones and zodiac signs

रुद्राक्ष पर धारियां स्पष्ट रूप से बनी और दिखलाई देती है। इन रुद्राक्षों की धारियों को गिनने के बाद ही रुद्राक्ष के कितने मुखी का नाम दिया जाता है।

रुद्राक्ष १ मुखी से २१ मुखी तक होते है, हर मुखी रुद्राक्ष का अपना अलग अलग महत्त्व और लाभ है,

ज्यादातर ऐसा होता है की लोग रुद्राक्ष तो धारण करना चाहते है, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता की उन्हें अपनी सफलता और सुरक्षा के लिए कितने मुखी का रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

आज इस पोस्ट से आप यह जान सकेंगे की अपने व्यवसाय और पेशे के अनुसार, आपके लिए कितने मुखी का रुद्राक्ष धारण करना अति शुभ , लाभकारी रहेगा।

Read also: ब्लॉगिंग में अपना करियर कैसे बनाये

व्यवसाय और पेशे के अनुसार लाभकारी रुद्राक्ष

No.व्यवसाय और पेशारुद्राक्ष
1.प्रशासन पदाधिकारी१३ मुखी और १ मुखी
2.राज-कोष का अध्यक्ष८ मुखी और १२ मुखी
3.न्यायाधिपति, न्यायाध्यक्ष१४ मुखी और २ मुखी
4.पुलिस विभाग और आर्मी, फौजी९ मुखी और ४ मुखी
5.बैंक अफसर, पदाधिकारी११ मुखी और ४ मुखी
6.ऐलोपैथी डॉक्टर और आयुर्वेद डॉक्टर९ मुखी और ११ मुखी
7.नर्स,चिकित्सा-सहायक, कैमिस्ट और औषध-संयोजक४ मुखी और ३ मुखी
8.अभिवक्ता, एडवोकेट१३ मुखी और ४ मुखी
9.नेता, मिनिस्टर, M.L.A और सांसद१४ मुखी और १ मुखी
10.टीचर, प्रोफेसर और धर्म प्रचारक१४ मुखी और ६ मुखी
11.साहित्यकार, लिपक, टाइपिस्ट और स्टेनो११ मुखी और ८ मुखी
12.मैकेनिकल इंजीनियर१० मुखी और ११ मुखी
13.सिविल इंजीनियर८ मुखी और १४ मुखी
14.इलेक्ट्रिकल इंजीनियर७ मुखी और ११ मुखी
15.कंप्यूटर इंजीनियर१४ मुखी और गौरीशंकर रुद्राक्ष
16.वायुसेना और पायलट१० मुखी ११ मुखी
17.समुद्री जहाज पायलट१२ मुखी और ८ मुखी
18.रेल चालक और बस चालक१० मुखी ७ मुखी
19.व्यवसाई और कारोबारी१४ मुखी और १३ मुखी
20.उद्योगपति, कारखानेदार१४ मुखी और १२ मुखी
21.संगीतिज्ञ, संगीतिकार और शायर१३ मुखी और ९ मुखी
22.सर्जन (डॉक्टर)१४ मुखी और ४ मुखी
23.डॉक्टर (फिजिशियन)१० मुखी और ११ मुखी
24.होटल व्यवसाई१४ मुखी, १ मुखी और १३ मुखी
25.कांट्रेक्टर (ठेकेदार)१४ मुखी, १३ मुखी और ११ मुखी

Leave a Comment