मीन लग्न के जातकों के लिए पीला पुखराज रत्न

मीन लग्न के जातकों के लिए पीला पुखराज रत्न धारण करना वरदान स्वरुप है, मीन लग्न के जातकों को पीला पुखराज जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति करवाता है, हर क्षेत्र में उनत्ति देता है,
मीन लग्न के जातकों को पीला पुखराज आवश्यक रूप से धारण करना चाहिए।

बृहस्पति का रत्न पीला पुखराज

मीन लग्न के जातक और उनका स्वामी रत्न पीला पुखराज

मीन लग्न का स्वामी होता है बृहस्पति, और बृहस्पति का शुभ रत्न है, पीला पुखराज।

मीन लग्न के जातकों के लिए वरदान स्वरुप होता है पीला पुखराज। इस लग्न के जातकों को पीला पुखराज धारण करने से जीवन में मिलती है हर क्षेत्र में सफलता।

मीन लग्न के जातकों को धन, आर्थिक उनत्ति, ज्ञान, सामाजिक सम्मान, पारिवारिक खुशियां, विध्या प्राप्ति सफलता प्रदान करता है बृहस्पति का रत्न पीला पुखराज।

Read Also : रत्नों सम्बंधित जानकारियां

पीला पुखराज धारण से क्या लाभ मिलता है मीन लग्न के जातकों को

  • मीन लग्न के जातकों को आर्थिक और सामाजिक उनत्ति देता है पीला पुखराज।
  • शादी में विलम्ब हो रहा हो, तो वैवाहिक योग बनाता है और विवाह संपन्न होता है पीला पुखराज धारण करने से।
  • मान सम्मान बढ़ाता है और धार्मिक कार्यों से जोड़ता है बृहस्पति का रत्न पीला पुखराज।
  • विध्या के क्षेत्रो में सफल बनाते हुए उच्च शिक्षा के लिए लाभ देता है पुखराज।
  • व्यापार व्यवसाय और नौकरी में सफलता के योगों का निर्माण करता है पीला पुखराज।
  • शारीरिक ऊर्जा प्रदान करता है और को मजबूती प्र्रदान करता है पीला पुखराज।
  • संतान की मनोकामना की पूर्ति करता है पुखराज विशेषकर पुत्र संतान की।

Read also: Gemstones and zodiac signs

पुखराज का उपरत्न पीला सुनहेला
पुखराज का उपरत्न पीला सुनहेला

पुखराज के उपरत्न

बृहस्पति का रत्न पीला पुखराज एक मूलयवान रत्न है, इसलिए अगर कोई मीन लग्न का जातक किसी कारणवश पीला पुखराज धारण नहीं कर सकता है तो मायूस होने की आवश्यकता नहीं है,
मीन लग्न के जातक पुखराज का उपरत्न पीला सुनहेला भी धारण कर सकते है, सुनहेला भी मीन लग्न के जातकों को बहुत अच्छा और सभी लाभ प्रदान करता है।

Read also: ब्लॉगिंग में अपना करियर कैसे बनाये

पीला पुखराज धारण नियम

पीला पुखराज या सुनहेला रत्न को सोने या अष्ठधातु की अंगुठी में बनवाना चाहिए, अंगूठी को बृहस्पति वार को सूर्योदय के बाद तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए।

पहले पुखराज या सुनहेले की अंगूठी को गाय के कच्चे दूध से स्नान करा ले उसके बाद गंगाजल से स्नान करवाने के बाद पूजा स्थान पर रखें और विधि विधान से अपने गुरु या इष्ट देवता की पूजा करे, तत्पचात बृहस्पति देव से अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु मांग करे और बृहस्पति मन्त्र “ॐ बृं बृहस्पतये नम:” का १०८ बार जाप करें और धारण करे।

मीन लग्न के जातकों के लिए अन्य शुभ रत्न

मीन लग्न के जातकों के लिए चंद्र का रत्न मोती और मंगल का रत्न लाल मूंगा भी बहुत शुभ और उनत्तिदायक रत्न होते है।

मीन लग्न के जातकों को मोती धारण करने से शिक्षा में सफलता, बुद्धि, संतान सुख, मंगलकार्य और धन की प्राप्ति होती है।
मंगल का रत्न लाल मूंगा भाग्यवृद्धि करता है, धार्मिक कार्य संपन्न करता है, पैतृक सम्पति का लाभ देता है, तीर्थ यात्राएं करवाता है और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाता है।

Leave a Comment