Vrshabh Rashifal: वृषभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे
वृषभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे से जाने तो इनकी गोचर कुंडली में मई 2024 में ब्रहस्पति वृषभ राशि में आएंगे, जो उनके लिए शुभ और उनत्ति भरा समय लेकर आएगा। उसके बाद कारोबार और आर्थिक स्तिथि बेहतर होती चली जाएगी। मई के बाद वर्ष 2024 में वृषभ जातकों के जीवन में बहुत से शुभ और मांगलिक कार्य होते रहेंगे। पूरा वर्ष वृषभ जातक आनंद का वातावरण महसूस करेंगे लेकिन साथ ही खूब खर्च भी बने रहेंगे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि की विशेषताएँ – राशि का किसी भी जातक के जीवन में विशेष प्रभाव रहता है, जातक किस राशि का है, उसके राशि का स्वामी कुंडली में किस अवस्था में है, इसकी बहुत अहमियत रहती है, आप ऐसा समझ ले की कुंडली में जातक अपने जीवन का सुख दुख अपनी राशि और उसके स्वामी के अनुसार ही भोगता है।
वृषभ लग्न
राशियों में वृषभ राशि दूसरे क्रम पर आता है, जब कुंडली के प्रथम भाव में 2 अंक लिखा रहता है तब वृष लग्न की कुंडली बनती है।
वृषभ लग्न का चिन्ह भैसा है, जो अपनी मस्त चाल में चलता रहता है, उसे किसी से कोई मतलब नहीं, मगर छेड़छाड़ करो तो बिदक जाता है, बहुत मेहनती होता है, आप मान ले की बस ऐसी ही खूबियां वृषभ जातकों में भी देखने को मिलेंगी। वृषभ राशि एक स्थिर राशि है और शुक्र ग्रह इस लग्न पर अपना अधिकार रखता है।
वृषभ राशि के जातकों की शारीरिक रचना
वृषभ राशि के जातक हष्ट पुष्ट, चौड़े डीलडोल के होते है, इनका कद सामान्य से कुछ अधिक होता है, चेहरा बड़ा और गोल होता है, इनकी गर्दन मोटी होती है, बलिष्ठ कंधे और चौड़ी छाती होती है, कुल मिला कर इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है।
वृषभ राशि के जातकों का स्वाभाव
वृषभ राशि के जातक दृढ़निश्चयी, बहादुर, दिलेर स्वाभाव के होते है, अपनी बात पर अड़े रहने वाले, अभिमानी, रफटफ, अपने विचारों पर कायम रहने वाले, शांत प्रवति के, शिष्ट मनुष्य, मतलबी, अपने अनुसार चलने वाले, तेज दिमाग वाले, दूसरों को देखकर जलने वाले, बुद्धिमान, कहानी और कविताओं के प्रति रूचि रखने वाले, अच्छा लिखनेवाले, मंच पर अच्छे वक्ता, राजनीती में दिलचस्पी रखने वाले, कामुक और अपने रिश्तेदारों और मिलनेवालो की सहायता प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने वाले होते है।
वृषभ राशि के जातक कभी भी किसी पर जल्दी विश्वास नहीं करते, अगर उनसे कोई बात दोबारा पूछी जाये तो बड़ी जल्दी झुनझुंला जाते है, यह लोग अपनी बुद्धि के बल पर अच्छा लाभकारी व्यापार करते है और हर समय अपने व्यापार से और धन कमाने के नुस्ख़े ढूंढते रहते है।
इनकी एक कमी इनका लालची होना होता है, कई बार यह लालच में आने पर अपने बहुत नुकसान करवा बैठते है। वृषभ राशि के जातक या तो बहुत धार्मिक होते है या फिर इसके एकदम विपरीत खूब भोग करने वाले होते है।
वृषभ राशि के जातक जो भी कार्य करते है उसे अपनी पूरी लगन के साथ उसे पूर्ण करते है, उन्हें अपने जीवन में सभी तरह के सांसारिक सुखों को भागने की इच्छा रहती है, उन्हें नए और आकर्षक कपडे पहनने का शौक होता है, ज्वैलरी, खूबसूरत अँगूठिया पहनने का शौक होता है, इत्र का इस्तेमाल करना, गीत संगीत सुनना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
इन्हें कला के क्षेत्रों, प्राकृतिक सुंदरता, साज-सजावट, पर्यटन स्थलों पर घूमना बहुत पसंद होता है। वृषभ राशि के जातक अपने जीवन में सुख साधनों की लगातार वृद्धि करते रहते है, इन्हें अपने घर, दफ्तर या दुकान को साफ और सजा कर रखना अच्छा लगता है।
इनके घर पर कोई आये तो उसका अच्छे से आदर सत्कार करने में ये आनंद महसूस करते है।
वृषभ राशि के जातक अपने जीवन के शुरुआती दिनों में साधारण रूप से बढ़ते हुए अपने जीवन के मध्यकाल में संपन्ता हासिल कर लेते है और इनका आगे का जीवन खुशल होता है।
वृषभ राशि के जातकों की आजीविका
वृषभ राशि के जातक अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति से जीवन में अच्छी तरक्की करते देखे गए है, इसी के साथ साथ अगर इनकी कुंडली में शुक्र,शनि और बुद्ध ग्रह शुभ अवस्था में है तो बताये गए कार्यो में यह लोग बहुत अच्छी सफलता प्राप्त करते है।
वृषभ राशि के जातकों को ज्यादातर कंप्यूटर कार्य, इंजीनियरिंग क्षेत्र, ,शेयर खरीद बिक्री, विज्ञापन प्रसारण, शिक्षा संस्थानों, टीचर-पोफेसर, प्रकाशक, वकील, बौद्धिक कार्य, अभिनेता, सिनेजगत, टीवी, सौंदर्य प्रसाधन व्यवसाय, फ़िल्म निर्माता, कपड़ों के शोरूम, फैशन-डिजाईनिंग, सर्विस ऑफिस, बेकरी संसथान, मिठाई दुकान, जूस कार्नर , प्रबंधात्मक कार्य, सीमेंट होलसेलर ,लौह कबाड़ी दुकान, सेना में अधिकारी , सचिव, भवन निर्माता, पेट्रोल पम्प आदि व्यवसायों से जुड़े हुए देखा जा सकता है।
वृषभ राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन
वृषभ राशि के जातक कभी भी भावनाओं में बहकर किसी के प्रेम में नहीं फसते, वे किसी के प्रेम संबंधो को अपनाने से पहले बहुत सोच विचार करते है और अपने वैवाहिक जीवन के निर्णय भी बड़ी गंभीरता के साथ लेते है,
एक बार फैसला लेने के बाद वृषभ लग्न के जातक अपनी प्रेमिका या धर्मपत्नी के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ समर्पित रहते है।
वृषभ जातक अपनी इसी निष्ठा और ईमानदारी की वजय से सुखी वैवाहिक जीवन जीते है और यही कारण है की वृषभ राशि के जातकों में वैवाहिक जीवन में अलगाव या तलाक बहुत कम देखने को मिलते है।
अगर कोई प्रेमी या जीवनसाथी वृषभ जातक या जातिका के साथ विश्वशघात करता है तो यह उसे कभी भी माफ़ नहीं करते।
वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थय
वैसे तो वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थय उनके हष्ट पुष्ट शरीर की वजय से अच्छा ही रहता है, छोटी मोटी शारीरिक परेशानियों को तो ये देखते तक नहीं है,
अगर इनका स्वास्थय गिरता है तो उसका विशेष कारण इनका अत्यधिक भाग दौड़ और मेहनत करना होता है, सामान्य रूप से अगर इन्हें शारीरिक परेशानियां आती है तो उनमें गले और नाक सम्बंधित इन्फेक्शन, उदर रोग, सर्दी-जुखाम, गले में टॉन्सिल्स, उच्च रक्तचाप, हृदय सम्बंधित दिक्कतें आदि जैसी परेशानियां हो सकती है।
वृषभ लग्न में शुभ और मित्र ग्रह
यहाँ हम वृषभ लग्न की बात करेंगे, वृषभ लग्न यानि की कुंडली के प्रथम भाव में 2 अंक का होना। वृषभ लग्न में शुक्र लग्नेश है जो की प्रथम और षष्ठम भाव का स्वामी है, किसी भी लग्न का लग्नेश हमेशा जातक को शुभ फल प्रदान करता है।
बुध ग्रह वृषभ लग्न में द्वितीय और पंचम का स्वामी है, जो की वृषभ लग्न में शुभ फल देने वाला ग्रह है।
वृषभ लग्न की कुंडली में शनि भी बहुत शुभता देने वाला ग्रह है, शनि नवम और दशम भाव के स्वामी होते है।
वृषभ राशि/लग्न में अकारक ग्रह
वृषभ लग्न में चंद्र अपने शुभ फल नहीं देता है, चंद्र तृतीय भाव का स्वामी है।
मंगल भी वृषभ लग्न में बिलकुल भी शुभ फल प्रदान नहीं करता है, मंगल वृषभ लग्न में सप्तम और द्वादश भाव का स्वामी है, जो की हानिकारक है।
हालाँकि ब्रहस्पति एक शुभ गृह है, लेकिन वृषभ लग्न में बृहस्पति भी शुभ प्रभाव नहीं देता है, ब्रहस्पति वृषभ लग्न में अष्ठम और एकादश भाव का स्वामी होता है।
वृषभ राशि/लग्न में सम ग्रह
सूर्य वृषभ लग्न में चतुर्थ भाव का स्वामी होता है, चतुर्थ भाव धन, संपत्ति, घर, वाहन का भाव है, इसलिए सूर्य वृषभ लग्न में सम ग्रह माना गया है।