मेष राशि के जातकों का भाग्यशाली रत्न अवार्ड, मतलब मेष राशि के जातकों का वह भाग्यशाली रत्न,जिसे धारण करने से मेष राशि के जातक कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते और जीवन की सभी बाधाओं और परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करते है और सभी प्रकार के सांसारिक सुखों का भोग करते है।
Read Also : रत्न आपके जीवन में क्या क्या बदलाव ला सकते है
मेष राशि के जातकों का भाग्यशाली रत्न अवार्ड
मंगल ग्रह द्वारा शासित मेष राशि का भाग्यशाली रत्न लाल मूंगा होता है। मंगल ग्रह का रंग लाल है, और मंगल ग्रह एक क्रूर और अग्नि प्रधान ग्रह है, मंगल एक योद्धा ग्रह है, सेना पर शासन करने वाला मंगल ग्रह एक सेनापति है,
मंगल में योद्धा के गुण होते है, जो की अपने दुश्मनों का सर्वनाश करते हुए उनका खात्मा करता है, मंगल ऊर्जा से भरा हुआ है, मंगल किसी से डरता नहीं है, हर कार्य में आगे रहता है, मंगल कभी थकता नहीं है,
यही गुण मंगल की मेष राशि के जातकों में देखने को मिलते है, लेकिन अगर मेष के जातकों की कुंडली में मंगल कमजोर है तो मेष जातकों में इन गुणों की कमी आ जाती है,
इसलिए मेष राशि के जातकों को अपने स्वामी ग्रह का रत्न, जो की उनका भाग्यशाली रत्न भी है, जरूर धारण करना चाहिए।
Read Also : मेष राशि के जातकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जाने
लाल मूंगा
लाल मूंगा धारण करने से मेष राशि के जातकों के भाग्य में अप्रत्याशित वृद्धि होती है, कारोबार में बढ़ोतरी होने लगती है, कारोबार स्थाई होता है, आर्थिक उनत्ति होती है, सरकारी नौकरी के योग बनते है और प्रमोशन के योग भी बनने लगते है,
जातक मानसिक रूप से मजबूत होता है, मन के डर खत्म होते है, जातक हर कार्य को अपनी पूरी लगन और परिश्रम से करता है,
अगर जातक के किसी तरह के कोर्ट कचेरी के विवाद चल रहे हो तो वो या तो ख़त्म होते है या फिर उनमें विजय मिलती है, अगर व्यक्ति पर कर्जे चढ़े हुए है तो वो ख़त्म होते है, अगर व्यक्ति के दुश्मन उसे परेशान कर रहे है या उसपर हावी हो रहे है तो लाल मूंगा धारण करने से दुश्मनों पर विजय प्राप्त होती है, दुश्मनो का खात्मा होता है।
मंगल जलता हुआ आग का गोला है, उसकी अग्नि नकारात्मक ऊर्जाओं को भस्म करने में समय नहीं लगाती,
अगर किसी व्यक्ति को बाहरी नजर लग गई है, भूत प्रेत का साया आ गया हो, किसी ने जातक पर किया कराया हो, तो लाल मूंगा धारण करने से उनका सर्वनाश होता है, हर तरह की बाधा भाग खड़ी होती है।
Read Also : क्या कहती है आपकी राशि
अगर कोई मेष राशि का जातक खेलकूद में आगे बढ़ना चाहता है, पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहता है, सेना में भर्ती होना चाहता है, हॉस्पिटल से सम्बंधित कार्य या मेडिकल स्टोर्स स्थापित करना चाहता है, रेस्टॉरेंट्स खोलना चाहता है, तो ऐसे मेष जातकों को लाल मूंगा अवशय धारण करना चाहिए।
मंगल का रत्न लाल मूंगा मेष जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी रहता है, मेष राशि के जातकों का सुरक्षा कवच है लाल मूंगा, लाल मूंगा नकारात्मक ऊर्जाओं को ख़त्म करके मेष जातकों के आस पास सकारात्मक ऊर्जाओं को बढ़ाता है,
Read Also : आप, आपका लग्न और आपका जीवन कैसा होगा
इसलिए मेष जातकों का भाग्यशाली और उनत्तिदायक रत्न है मंगल का लाल मूंगा।
मेष जातकों के लिए अन्य शुभ रत्नों में मोती, माणिक्य और पीला पुखराज आता है, यह तीनों रत्न भी मेष जातकों के लिए शुभ रत्न होते है।