गोमेद की कीमत उसकी खूबसूरती, रंग रूप, पारदर्शिता और क्वालिटी के अनुसार तय की जाती है।
गोमेद की कीमत
राहु का रत्न गोमेद ब्राउन(भूरा) रंग का रत्न है, गोमेद एक बहुत खूबसूरत रंग, साफ, पारदर्शी, दाग रहित रत्न होता है,
गोमेद भूरे, गहरे भूरे, हल्के भूरे, बहुत हल्के भूरे, इतने गहरे भूरे की लगभग काला सा दिखे जैसे रंगों में प्राप्त होता है, लेकिन होता भूरे रंग का ही है अन्य किसी भी रंग का बिलकुल भी नहीं।
हर रत्न अपनी सुंदरता, पारदर्शिता, दाग रहित होने पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करता है, ठीक ऐसा ही गोमेद रत्न के साथ भी है,
जो गोमेद चमकदार, साफ, पारदर्शी, खूबसूरत भूरे रंग का, बगैर काले छींटे का गोमेद सबसे अच्छा माना जाता है,
गोमेद की कीमत उसकी क्वालिटी के अनुसार तय की जाती है, जितनी अच्छी क्वालिटी उतनी अधिक कीमत का गोमेद।
साधारण तौर पर समझनें के लिए आप गोमेद को ३ श्रेणियों में रख सकते है,
- बहुत गहरा भूरा गोमेद
- भूरा गोमेद
- भूरा और चमकदार गोमेद
बहुत गहरा भूरा गोमेद
जो गोमेद बहुत अधिक गहरे भूरे रंग के होते है, वे लगभग काले से दिखते है, ऐसे गोमेद low quality के गोमेद होते है, ज्यादातर ऐसे गोमेद गया तरफ से आते है, लेकिन ऐसा नहीं है की यह गोमेद काम नहीं करते, यह गोमेद भी बहुत अच्छा काम करते है, लेकिन क्वालिटी के मापदंडो में ये गोमेद निम्न श्रेणी के माने जाते है,
यह गोमेद ५० रूपए से ८० रूपए प्रति कैरट तक बाजार में उपलब्ध होते है,
Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न
भूरा गोमेद
यह गोमेद साधारण तौर पर दिखने में खूबसूरत भूरे रंग के होते है, साफ सुथरे होते है, लेकिन इनमे चमक थोड़ी कम होती है,ज्यादातर ये गोमेद उड़ीसा तरफ के होते है, यह गोमेद भी अच्छे लाभकारी होते है,
इन गोमेदो की कीमत १५० से २०० रूपए प्रति कैरट तक की होती है।
भूरा और चमकदार गोमेद
क्वालिटी के अनुसार यह गोमेद सबसे श्रेष्ठ और कीमती गोमेद होते है, यह गोमेद बहुत ही खूबसूरत भूरे रंग और चमक वाले होते है, ज्यादातर ये गोमेद श्रीलंका के होते है, इनका रेट क्वालिटी अनुसार ५०० से १००० रूपए प्रति कैरट तक का होता है।
Read Also: चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें
गोमेद कोई भी कही का भी हो हर गोमेद राहु के लाभ देता है, लेकिन जो गोमेद जितना अधिक सुन्दर रंग और चमक वाला होगा वो गोमेद उतने ही अधिक राहु ग्रह की तरंगो का प्रवर्तन करेगा।