mesh rashi ke jatak kaise hote hain मेष राशि करियर

आइये जानकारी प्राप्त करते है mesh rashi ke jatak kaise hote hain मेष राशि करियर के बारे में, उनका व्यक्तित्व,आर्थिक,पारिवारिक जीवन कैसा होता है

मेष राशी

मेष राशि करियर, मेष राशि के जातक कैसे होते हैं

“मेष राशि के जातक कैसे होते हैं”, राशियों  के क्रम में मेष राशि का स्थान पहला आता है, मेष राशि का स्वामित्व  मंगल ग्रह करता है। यह एक अग्नि तत्व राशि है,मेष राशि का चिन्न भेडा है, जो काफी फुर्तीला,आक्रामक,निडर और साहसी होते है। 

मेष राशि वाले व्यक्ति काफी उतेजना वाले होते है ,किसी भी कार्य को पूरी उर्जा के साथ करने वाले होते है। मेष राशि वाले अपना जीवन अपनी शर्तो पर जीते है, अपने विचारो से किसी भी तरह का सम्झौता करना पसंद नहीं करते।  

साहसी होते है, आत्मविश्वासी होते है, किसी भी काम को लेकर इनमे उत्साह बहुत होता है, बहुत आशावादी ,ईमानदार और कुछ भावुक किस्म के भी होते है !

You will like to know about your lucky gemstone in english

साधारण कद काठी के साथ काफी अधिक बोलने वाले होते है, किसी भी बात को लेकर बहुत जल्दी उग्र हो जाते है, लेकिन इसी के साथ साथ काफी चंचल ,चतुर, और बुद्धिमान भी होते है।  जो भी कार्य अपने हाथ में लेते है उसे बड चढ़ कर करते है।  

अगर कोई बात इनके मन में आ जाये, फिर अपनी जिद में किसी की नहीं सुनते चाहे इन्हें नुकसान ही क्यों ना उठाना पड़े।  

मेष राशि वाले ऐसा कार्य करना चाहते है, जिसमे कम मेहनत लगे और अधिक फायदा हो या धन की प्राप्ति हो। इन्हें ऐसे कार्य बहुत पसंद आते है, जिनमे इनका नाम हो।  जैसे गीत, संगीत, न्रत्य, अभिनय जैसे क्षेत्रो को ये काफी पसंद करते है!

अधिकतर मेष राशि वाले जातक शिक्षित होते है।  शिक्षा में सफल रहते है।  शिक्षा से सम्बंधित नौकरी, व्यवसायों में सफलता प्राप्त करते है।  

You will like to Read : आपका भाग्यशाली रत्न

मेडिकल, इंजिनियरिंग, बैंक,सरकारी क्षेत्र, प्रॉपर्टी, खेलकूद, अस्पताल से सम्बंधित आदि क्षेत्रो से जुड़े हुए होते है। 

मेष जातक आलसी व्यक्तियों को या ऐसे व्यक्ति जो कार्यो में विलम्ब करे उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं करते और ना ही किसी भी कार्यो में निष्क्रियता पसंद करते है।  अपने आक्रामक, आवेगी और गुस्सैल स्वाभाव की वजय से इन्हें जीवन में हानि भी उठानी पड़ती है। 

मेष राशि के जातक शारीरिक रूप से मजबूत होते है।  मंगल इनका मालिक होने से  इनके खून में बल अधिक होता है, इनके अंदर रोगों से लड़ने की अच्छी क्षमता होती है।  फिर भी अपनी आदत अनुसार किसी भी कार्य में अधिक श्रम लगा देने से अपने को निढाल बना लेते है। 

परिवार और आस पास के लोग इन्हें पसंद करते है, समाज में आदर से देखे जाते है लेकिन इनके वैवाहिक जीवन में कुछ कमियाँ देखी गई है। गृहस्थ जीवन में इनकी कुछ अनबन रहती है। 

लग्न और रत्न

मेष राशि करियर

मेष राशि का स्वामी सेनापति मंगल होने से मेष जातक हमेशा अपने कार्यों में आगे रहने की कोशिश करते है, परिस्थितियां कैसी भी हो ये घबराते नहीं है और तब तक अपने कार्य को अंजाम देने में लगे रहते है जब तक की इन्हें सफलता प्राप्त ना हो जाये,
इनका स्वामी मंगल मेष जातकों में ऊर्जा का संचार करता है, यही कारण है की इनमें अति उत्साह देखने को मिलता है, जिसकी वजय से से ये अपने कार्यों को पूर्ण योजना और परिश्रम से अंजाम देते है।

आइये जानकारी प्राप्त करते है की मेष राशि करियर क्या के हो सकते है, ऐसे को कौन से व्यवसाय या नौकरियां हो सकती है जिनमें मेष राशि के जातक अपना अच्छा करियर बना सकते है।

लग्नानुसार रत्न निर्धारण

मेष जातकों के लिए लाभप्रद नौकरियां:

मेष स्वामी मंगल साहस और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए पुलिस विभाग, प्रशासनिक विभाग, सरकारी विभाग, सेना, इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, खनिज विभाग, फायर ब्रिगेड, चिकित्सक, सर्जन जैसे क्षेत्रों में मेष जातकों को अच्छी सफलता प्राप्त करते हुए देखा गया है,

लग्न विश्लेषण

इसके अलावा मेष जातक वकील, ज्वेलर, कंप्यूटर, सीमेंट व्यवसाय, होटल और रेस्टॉरेंट व्यवसाय, मेडिकल स्टोर या मेडिकल सम्बंधित व्यवसाय, फटाका व्यवसाय, जमीन क्रय-विक्रय, घडी-रेडियो व्यवसाय, कैमिस्ट, ट्रेडिंग कार्य, एजेंसी आदि जैसे व्यवसायों में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते है।

अगर मेष राशि के जातक कोई व्यवसाय किसी के साथ साझेदारी में करना चाहते है तो उनके लिए कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु तथा मीन राशि के जातक उपयुक्त रहेंगे जिनके साथ उनकी साझेदारी सफल रह सकती है,
अन्य राशि वालो के साथ साझेदारी करने से पहले मेष राशि के जातकों को किसी ज्योतिष से परामर्श ले लेना चाहिए।

१२ राशियाँ

  • भाग्यशाली उम्र : 16,21,29,34,41,48,51
  • जीवन में कष्ट: 6,8,15,20,28,34,40,4
  • भाग्यशाली रंग: लाल,सफ़ेद
  • भाग्यशाली दिन: मंगलवार,गुरुवार,रविवार
  • भाग्यशाली रत्न: लाल मूंगा, माणिक

Leave a Comment