तुला राशि की कमजोरी क्या है?

तुला राशि के जातक

अगर हम तुला “तुला राशि की कमजोरी क्या है?” की बात करें, तो सबसे पहले तो तुला जातक अपने आस पास किसी भी तरह के बुरे बर्ताव, झूठ, असंतुलन, गलत होना पसंद नहीं करते।
अगर इनके आस पास कुछ गलत होता दिखता है तो तुला राशि के जातक तुरंत अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते है, और गलत का साथ कभी नहीं देते फिर चाहे वह उनका अपना ही क्यों ना हो अपने आस पास गलत होते ना देख पाना तुला राशि के जातकों की एक बड़ी कमजोरी है।

Read Also: चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें

तुला जातक अपने राशि चिन्ह दो बराबर के पलड़ों की तरह संतुलित जीवन जीना चाहते है और अपने आस पास भी संतुलित वातावरण पसंद करते है, वे अपनी जिंदगी हंसते खेलते, मजे करते हुए जीना चाहते है,
इसी कारण से वे अपने आस पास किसी भी तरह का परेशानी भरा माहौल बिलकुल भी नहीं पसंद करते,
तुला जातकों में प्राकृतिक रूप से कोई ना कोई कला या हुनर रहता है और ये अपनी कला का प्रदर्शन करते रहते है, इन्हें लोगों से घिरे रहना बहुत अच्छा लगता है।

तुला राशि
तुला राशि

तुला राशि की कमजोरी क्या है

तुला राशि के जातकों की कमजोरी में मुख्य रूप से यही है की वे अपना जीवन स्वतंत्रता से जीना चाहते है उसमें किसी की दखल बर्दाश्त नहीं करते और दूसरा वे अपने जीवन में अपने कामों में व्यवसायों में संघर्षो या मेहनत से बचना चाहते है, जिसकी वजय से निश्चित रूप से उनको अपने जीवन की उनत्ति में कही ना कही समझोता करना पड़ता है।

तुला जातकों की दूसरी कमजोरी अगर देखी जाये तो लोगों का अपने जीवन में प्रेम प्रसंगों का बहुत महत्त्व होता है, स्त्रियों से संबंध बनाने के लिए सदैव तैयार रहते है, इस विषय को लेकर तो तुला जातक इतने बेचैन रहते है की बगैर कुछ विचारे और देखे ये किसी के भी प्रेम में फस जाते है,
जिसके बाद इन्हें बहुतों बार काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है और काफी मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, इसलिए तुला जातकों को प्रेम संबंधो को लेकर सतर्कता बरतनी किये।

१२ राशियाँ

तुला जातकों की तीसरी कमजोरी में इनका जीवन में शानो शौकत से रहना, खूब खर्चा करना, जीवन की हर सुख सुविधाओं की चीजों का भोग करना, हर महंगी और विलासिता की चोजों का भोग करना आता है,
ऐसा नहीं है की शानो शौकत से रहना कोई बुरी बात है, लेकिन तुला जातक अपनी हैसियत से अधिक इन सब पर खर्च करते है, जिसकी वजय से इसका खामियाजा इन्हें अपनी वृद्धावस्था में भोगना पड़ता है।

तुला राशि की यही कुछ ऐसी कमजोरियां है जो इनके जीवन में परेशानियां खड़ी करती रहती है, इन्हें जीवन में उनत्ति करने में रोकती है,
तुला जातक बहुत अच्छे व्यापारी होते है , अगर ये अपने जीवन में इन बातों का ख्याल रखते हुए चले तो निश्चित रूप से तुला जातक अपने जीवन में बहुत अच्छी सफलता प्राप्त करें और अच्छा धन भी एकत्रित करें।

Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न

निष्कर्ष

दोस्तों तुला राशि की कमजोरी क्या है की इस पोस्ट में हमने मुख्य रूप से तुला जातकों की कमजोरियों पर जानकारी प्राप्त की, हमारे इस ब्लॉग में आप तुला राशि और तुला राशि के जातकों के बारे में और भी बहुत सी और विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर सकते है,
धन्यवाद!

Read also: तुला राशि की गुप्त बातें|tula rashi

Leave a Comment