लाजवर्त रत्न
लाजवर्त रत्न लॉकेट बहुत लाभ देनेवाला रत्न है, इस रत्न में दैविये शक्तियां विद्ययमान रहती है, इसे आप ज्योतिष परामर्श केंद्र से प्राप्त कर सकते है
लाजवर्त रत्न एक ऐसा रत्न है जिसमें बहुत से चमत्कारी गुण है, इस रत्न में ऐसी शक्तियां है जो आपके जीवन के समस्त नकारात्मक प्रभावों को ख़त्म करता है, लाजवर्त रत्न व्यक्ति के जीवन पर पड़नेवाले शनि और राहु के दुष्प्रभावों को भी ख़त्म करता है,
शनि और राहु ही हर व्यक्ति के जीवन के ऐसे ग्रह है जो व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित रखते है, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि और राहु के अशुभ प्रभाव है तो उस व्यक्ति को अपने जीवन के हर क्षेत्र में परेशानियों और संघर्षो का सामना करना पड़ता है और शनि और राहु ही ऐसे २ गृह है जो लगभग ८०% व्यक्तियों की कुंडलियों में अयोगकारक ही रहते है,
शनि और राहु से पीड़ित व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर पाता है, उसके जीवन में संघर्षो का दौर थमने का नाम नहीं लेता, कारोबारी परेशानी, पारिवारिक परेशानी हो या फिर आर्थिक, वह अपने जीवन में निरंतर संघर्ष करता चला जाता है, कई बार वह इतना हताश हो जाता है की वह अपने जीवन से हार तक मानने लग जाता है।
लाजवर्त रत्न एक इतना शक्तिशाली और प्रभावशाली रत्न है जिसे धारण करने से शनि और राहु के अशुभ प्रभावों को बहुत हद तक ख़त्म किया जा सकता है, लाजवर्त रत्न धारण करने से आपके आस पास की नकारात्मक उर्जाए ख़त्म होने लगती है।
लाजवर्त रत्न लॉकेट
- धातु : पंचधातु
- वजन(कैरट) : 8 कैरट से 12 कैरट तक
- रंग : नीला और उसपर कुछ भूरे, काले या सुनहरे धब्बें
प्राचीन समय में लाजवर्त रत्न का महत्त्व
लाजवर्त रत्न को प्राचीन समय से मनुष्य, राजा-महाराजा इस्तेमाल करते आ रहे है, इस रत्न को बहुत चमत्कारी माना जाता था, प्राचीन लोग लाजवर्त रत्न को बुरे प्रभावों, जादू-टोना, भूत-प्रेत आदि से बचने के लिए इस रत्न को धारण किया करते है।
राजा-महाराजा तो लाजवर्त रत्न को अपने और अपनी रानियों पर लॉकेट या ताबीज के रूप में धारण किया करते थे, उनका ऐसा मानना था की लाजवर्त रत्न उनकी रक्षा करेगा और दुश्मन कभी भी उनपर विजय प्राप्त नहीं कर सकेगा।
राजा-महाराजा इस रत्न को अपने शास्त्रों में भी किसी न किसी रूप में इस्तेमाल क्या करते थे उनका ऐसा मानना था की ऐसे शास्त्रों के इस्तेमाल से उनकी कभी भी हार नहीं होगा,
लोग लाजवर्त रत्न को अपने दरवाजों पर जड़ा करते थे, उनका मानना था की ऐसा करने से किसी भी तरह की नकारात्मक उर्जाए उनके घर में प्रवेश नहीं करेंगी।
Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाजवर्त रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाजवर्त रत्न कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है, यह एक शुभ रत्न है, जो व्यक्ति को नकारात्मक प्रभावों से दूर रखता है, उनके आस पास सकारात्मक ऊर्जाओं का घेरा बनाए रखता है,
लाजवर्त रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सुख शांति आती है, आर्थिक परेशानियां ख़त्म होती है,, पारिवारिक परेशानियां खत्म होती है, कारोबारी दिक्क़ते दूर होती है, असफलता से परेशान व्यक्ति सफल होने लगता है, व्यक्ति का मनोबल बढ़ने लगता है,
अगर व्यक्ति किसी तरह के बाहरी प्रभावों की गिरफ्त में है तो उसके ऐसे प्रभाव भी ख़त्म होने लगते है,
जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि और राहु के अशुभ प्रभाव है और शनि और राहु दो ऐसे ग्रह है जिन व्यक्तियों की कुंडली में यह अशुभ है वे व्यक्ति हमेशा कारोबारी और आर्थिक परेशानियों से ग्रसित रहते है, वे कितनी भी कोशिश कर से उनकी परेशानियां और संघर्ष ख़त्म होने का नाम नहीं लेते,
ऐसे में लाजवर्त रत्न एक ऐसा चमत्कारी और शक्तिशाली रत्न है जिसका लॉकेट गले में धारण करने से इन सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है साथ ही शनि और राहु के अशुभ प्रभाव भी ख़त्म होते है।
लाजवर्त रत्न नौकरी, प्रमोशन, धन, सुख-सम्रद्धि, इश्वर्य की प्राप्ति के लिए
लाजवर्त रत्न एक ऐसा रत्न है जो व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी को ख़त्म करता है, अगर आपको नौकरी चाहिए या आप अच्छा प्रमोशन चाहते है तो लाजवर्त रत्न की सकारात्मकता आपको अच्छी नौकरी की प्राप्ति करवाता है, प्रमोशन देता है,
धन-धन्य से परिपूर्ण करता है, घर में बरकत आती है, परिवार में प्रेम बढ़ता है, सुख समृद्धि आती है,
अगर विद्यार्थी लाजवर्त रत्न धारण करते है तो उन्हें शिक्षा में बहुत लाभ होता है और बुद्धि और मानसिक शक्ति का विकास होता है,
अगर लाजवर्त रत्न छोटे बच्चों को धारण करवाया जाए तो उन्हें नजर नहीं लगती।
लाजवर्त रत्न कोई भी व्यक्ति, बच्चा धारण कर सकता है, लाजवर्त रत्न के कभी भी किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते, यह एक शुभ रत्न है जो केवल लाभ देता है, किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को पास नहीं आने देता।
Read Also: चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें
लाजवर्त रत्न से लाभ
लाजवर्त रत्न धारण करने से सम्पन्नता आती है,धन की परेशानियां ख़त्म होती है, घर में बरकत आती है।
लाजवर्त रत्न जीवन में खुशहाली लाता है, घर परिवार को सुरक्षित करता है, सुख-समृद्धि लाता है।
लाजवर्त रत्न धारण करने से मानसिक शक्ति मजबूत होती है, आत्मविश्वास बढ़ता है।
लाजवर्त रत्न धारण करने से शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है, शत्रुओं और मुकदमों पर विजय प्राप्ति होती है।
लाजवर्त रत्न धारण करने से किसी भी प्रकार के तंत्र-मन्त्र, जादू-टोने का प्रभाव नहीं रहता है, नजर नहीं लगती है।
लाजवर्त रत्न आपके स्वास्थय को दुरुस्त रखता है, शारीरिक रूप से आपको मजबूत रखता है। अगर आप बीमार है तो आपकी सेहत को अच्छा करता है।
अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है, कारोबार नहीं चल रहा है या कारोबार बढ़ नहीं रहा है, आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है, तो लाजवर्त रत्न धारण करने से आपको बहुत लाभ मिलता है।
शनि और राहु के दुष्प्रभावों को खत्म करता है लाजवर्त रत्न और आपको सफलता प्रदान करता है।
Read in marathi : पुष्कराज रत्न माहिती मराठी
लाजवर्त रत्न धारण करने की विधि
लाजवर्त रत्न शनिवार की शाम को धारण करना होता है, लाजवर्त रत्न के लॉकेट को काले धागे में धारण किया जाता है,
लाजवर्त रत्न ज्योतिष परामर्श केंद्र द्वारा आपके नाम से अभिमंत्रित और सिद्ध करके दिया जाता है, जिसे आपको केवल शनिवार की शाम स्नान करके अगर हो सके तो शनि मंदिर में जाकर शनि देव के चरणों को छुआकर धारण करना होता है,
अगर आप शनि मंदिर नहीं जा सकते तो यह आप अपने घर के मंदिर में भी कर सकते है।
Read also : लाजवर्त रत्न| दुर्घटना, धन हानि,पितृ दोष, बुरी नजर, जादू-टोना, से बचाए लाजवर्त