पीला टोपाज रत्न-टोपाज रत्न price-पीला टोपाज रत्न के फायदे

साथियों इस लेख “पीला टोपाज रत्न के फायदे” में हम बृहस्पति के रत्न पीला टोपाज के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और इसके चमत्कारी गुणों के बारे में जानेंगे।

टोपाज रत्न रत्नों में उपरत्न की श्रेणी में आता है, यह येल्लो सफायर यानि की पीला पुखराज का उपरत्न है, इसकी कठोरता लगभग 7 से 7.5 के बीच की रहती है, टोपाज रत्न क्वार्ट्ज़ श्रेणी के रत्नों में आता है, इसे हम “Citrin-सिट्रीन” के नाम से भी जानते है।

Read also: १२ राशियाँ

पीला टोपाज रत्न

पीला टोपाज रत्न पुखराज का उपरत्न होता है, पीला टोपाज रत्न धारण करने से ब्रहस्पति ग्रह के समस्त लाभ प्राप्त होते है, टोपाज रत्न बहुत ही खूबसूरत सुनहरे पीले रंग का रत्न है, यह पूर्ण पारदर्शी और चमकीला होता है, इस रत्न में ब्रहस्पति ग्रह की सम्पूर्ण शक्तियां विध्यमान रहती है,
जब सूर्य की किरणें टोपाज रत्न पर पड़ती है तो यह सोने जैसा प्रतीत होता है,

ब्रहस्पति ग्रह का वर्ण पीला है और ब्रहस्पति ग्रह से सम्बंधित सभी चीजें पीली होती है, इसलिए यह रत्न ब्रहस्पति से प्राप्त होने वाले सभी शुभ फलों की प्राप्ति करवाता है।

टोपाज रत्न सफ़ेद और नीले रंग में भी प्राप्त होते है, लेकिन पीला टोपाज रत्न केवल बृहस्पति से सम्बंधित रहता है, इसमें ब्रहस्पति ग्रह के सभी गुण मौजूद रहते है, पीला टोपाज रत्न पुखराज के उपरत्न के नाम से भी जाना जाता है,
पीला पुखराज एक बहुत महंगा रत्न है, जब कोई व्यक्ति पीला पुखराज धारण करने में असमर्थ होता है तो “पीला टोपाज रत्न ” उसके बदले में धारण किया जा सकता है और पुखराज रत्न से प्राप्त होने वाले सभी लाभों की प्राप्ति की जा सकती है।

yellow topaz
yellow topaz

Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न

पीला टोपाज रत्न धारण करने के लाभ

  • ब्रहस्पति को एक शुभ ग्रह माना गया है, ब्रहस्पति मांगलिक कार्यो की सम्पन्नता करवाता है, ब्रहस्पति ज्ञान, विद्या, धन, भाग्य, स्वर्ण का स्वामी है, जब कोई व्यक्ति Topaz Stone धारण करता है तो उसके जीवन में इन सभी की सम्पन्नता आती है।
  • जब किसी व्यक्ति की कुंडली में ब्रहस्पति अपने शुभ प्रभावों को देने में कमजोर पड़ जाता है और व्यक्ति ब्रहस्पति के लाभों से वंचित होने लगता है ऐसी स्तिथि में Topaz Stone धारण करने से उसके जीवन में सम्पन्नता आती है।
  • ब्रहस्पति शादी का कारक ग्रह है अगर किसी के जीवन में शादी को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही हो, शादी नहीं हो पा रही हो, समझ नहीं आ रहा हो की आखिर बार बार शादी में रुकावटें क्यों आ जाती है, ऐसी स्तिथि में अगर टोपाज रत्न धारण किया जाये तो शादी संपन्न होती है।
  • अगर शादीशुदा जोड़ों के जीवन में अशांति चल रही हो, आपस में मतभेद रहते हो, दोनों को एक दूसरे की बात अच्छी नहीं लगती हो, बेवजय के लड़ाई झगड़े होते रहते हो जिसकी वजय से उनका पूरा वैवाहिक जीवन नष्ट होने की स्तिथि तक पहुँच गया हो, तब ऐसी स्तिथि में ब्रहस्पति के आशीर्वाद के रूप में अगर Topaz Stone धारण कर लिया जाए तो दोनों पति-पत्नी के मतभेद ख़त्म होने लगते है, जीवन में खुशहाली आने लगती है, दोनों में प्यार बढ़ने लगता है, दोनों पति-पत्नी को Topaz Stone एक साथ धारण करना चाहिए।
  • प्रेम विवाह और प्रेम में सफलता के लिए भी पीला टोपाज रत्न बहुत लाभकारी रहता है, अगर ऐसे प्रेमी जोडे जो विवाह के बंधन में बंधना चाहते हो उन जोड़ों को भी Topaz Stone एक साथ धारण करना चाहिए, उनका प्रेम सफल होता है।

Read Also: चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें

  • ब्रहस्पति को ज्ञान का स्वामी माना गया है, ब्रहस्पति व्यक्ति को ज्ञान और उच्च शिक्षा की प्राप्ति प्राप्ति करवाता है, साइंस विषयों और मेनेजमेंट विषयों में सफलता देता है, इसलिए अगर टोपाज रत्न धारण किया जाए तो सफल होने के योग बहुत बढ़ जाते है।
  • ब्रहस्पति भाग्य का स्वामी है, भाग्य विधाता है, अगर किसी व्यक्ति को लगता है की उसका भाग्य बहुत कमजोर है, उसके कोई भी कार्य हो नहीं पाते, कोई ना कोई अड़चन आ जाती है, जीवन में कुछ प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक संघर्ष करने पड़ते है, तब समझ लेना चाहिए की ब्रहस्पति देव की कृपा नहीं मिल रही है, ऐसी स्तिथि में टोपाज रत्न धारण करने से आपके भाग्य के द्वार खुल सकते है, आपके सफल होने के अच्छे योग बनने शुरू हो जाते है।
  • पीला टोपाज रत्न धारण करने से धन आगमन के योग भी बढ़ते है, बृहस्पति धन का स्वामी है, Topaz Stone धारण से कारोबार में सफलता मिलती है, आर्थिक स्तिथि बढ़ने लगती है और धन बढ़ने लगता है।
  • जो व्यक्ति import-export के कारोबार से जुड़े हुए हो, जिनको बहुत सी विदेश यात्राएं करनी पड़ती है, ऐसे नवयुवक जो विदेश में नौकरी करना चाहते है या विदेश में बसना चाहते है, ऐसे व्यक्तियों के लिए टोपाज रत्न बहुत लाभकारी सिद्ध होता है।
  • बृहस्पति स्वर्ण का कारक है जहां बृहस्पति की कृपा है वहां स्वर्ण का भी वास है, अगर आपको लगता है की आपके पास स्वर्ण नहीं टिक पाता है या फिर आप अपनी तिजोरी में स्वर्ण को बढ़ाना चाहते है तो आपको पीला टोपाज रत्न जरूर धारण करना चाहिए, आपका स्वर्ण बढ़ने लगेगा।
  • ब्रहस्पति संतान का सुख प्रदान करता है, ब्रहस्पति पुत्र योग का स्वामी है, जिन व्यक्तियों को अपनी संतान का साथ नहीं मिल रहा हो, संतान परेशान करती हो या आपका बच्चा ही किसी ना किसी मुसीबत में पड़ा रहता हो तो निश्चित रूप से समझ जाये की आपके लिए ब्रहस्पति कमजोर हो रहा है आपको ब्रहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त नहीं हो रहा है, ऐसी परिस्थति में तुरंत पीला टोपाज रत्न धारण करके ब्रहस्पति को मजबूत करना चाहिए, संतान को आशीर्वाद प्राप्त होगा।
  • अगर कोई गर्भवती स्त्री टोपाज रत्न धारण करती है तो उसके गर्भ को सुरक्षा मिलती है और उसे बच्चे को जन्म देने में भी कोई तकलीफ नहीं होती।
  • अगर किसी व्यक्ति को जीवन में संतान का सुख प्राप्त नहीं हो रहा है मतलब की संतान नहीं हो रही है तो आप यह जान ले की आपकी कुंडली में ब्रहस्पति देव की कृपा नहीं है, पीला टोपाज रत्न धारण करने से कुंडली में बृहस्पति के प्रभाव बढ़ेंगे और उनकी कृपा होगी।

Read in marathi : पुष्कराज रत्न माहिती मराठी

Citrin,yellow topaz
Citrin,yellow topaz

टोपाज रत्न price

टोपाज रत्न बहुत मूलयवान रत्न नहीं होता है, एक आकर्षक, हल्दी पीले रंग का सोने जैसे चमकने वाला, पूर्ण पारदर्शी और किसी भी तरह के दाग रहित टोपाज रत्न 150 रूपए प्रति कैरट से लेकर अधिक से अधिक 300 रूपए प्रति कैरट तक प्राप्त हो जाता है।

टोपाज पत्थर पहनने से क्या फायदा होता है?

पीला टोपाज रत्न बृहस्पति गृह को मजबूत और उसके समस्त लाभ प्राप्त करने के लिए धारण किया जाता है, yellow topaz धारण करने से भाग्य प्रबल होता है, धन लाभ, ज्ञान की वृद्धि, शिक्षा में सफलता, कारोबारी उनत्ति, संतान सुख और अध्यात्म की ओर झुकाव होता है, जीवन में अनुकूल और सकारात्मक स्थितियां बनती है।

टोपाज स्टोन कितने रत्ती का पहनना चाहिए?

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार टोपाज रत्न yellow sapphire का उपरत्न है, जब भी उपरत्न धारण किये जाते है तो वे कुछ अधिक वजन के धारण करने चाहिए, जिससे की उनके पूर्ण प्रभाव प्राप्त हो सकें,
इसलिए जब भी टोपाज स्टोन धारण करें, ८ कैरट या उससे अधिक का ही धारण करें

पुखराज और टोपाज में क्या अंतर है?

पुखराज (yellow sapphire ) बृहस्पति का मुख्य रत्न है जबकि टोपाज(topaz/citrin) बृहस्पति का उपरत्न है, गुणवत्ता के आधार पर टोपाज रत्न पुखराज से काफी कम होता है,
दूसरा पुखराज बहुमूल्य रत्न है जबकि टोपाज साधारण कीमत का रत्न होता है, इसलिए बोला जाता है की ३ कैरट के पुखराज के लाभ 8 कैरट के टोपाज रत्न के धारण से ही लिए जा सकते है।

टोपाज कब पहने?

बृहस्पति को मजबूत करने के लिए, भाग्य को बढ़ाने के लिए, धन लाभ के लिए, ज्ञान और शिक्षा प्राप्ति के लिए, सम्पन्नता के लिए, संतान सुख और पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के लिए, धर्म-कर्म के कार्यो की सम्पन्नता के लिए, वैवाहिक सुख और विवाह के लिए आदि।

टोपाज रत्न कैसे धारण करें?

टोपाज रत्न को बृहस्पति वार के दिन सीधे हाथ की तर्जनी ऊँगली में सोने या अष्ठधातु की अंगूठी या लॉकेट में धारण करना चाहिए, धारण करने से पहले अंगूठी की पूजा-अर्चना और बृहस्पति के मन्त्र “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः” का जाप करना अनिवार्य है।

Leave a Comment