हर युवा लड़की और लड़के को अपने होनेवाले जीवन साथी के बारे में जानने की इच्छा जरूर होती है की हमारा होने वाला जीवनसाथी कैसा होगा और कैसा होगा उसका स्वभाव।
हमारा होने वाला जीवनसाथी कैसा होगा और कैसा होगा उसका स्वभाव
अगर आप यह जानकारी चाहते है तो ज्योतिष शास्त्र के ज्ञान से आप अपने होनेवाले भावी पति-पत्नी की जानकारी प्राप्त कर सकते है,
जन्म कुंडली का सप्तम भाव आपके जीवन साथी के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करता है।
आइये इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते है :-
जन्म कुंडली का सप्तम स्थान आपके भावी पति-पत्नी के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
कुंडली के सप्तम भाव में स्तिथ राशि जिस स्वाभाव की होती है, आपका जीवन साथी भी उस राशि के स्वाभाव की ही तरह रहता है, जैसे:-
12 राशियां अकाज अलग स्वाभाव या तत्व की होती है, 12 राशियां 4 तत्वों की होती है- अग्नि तत्व, जल तत्व, पृथ्वी तत्व और वायु तत्व।
Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न
अग्नि तत्व राशियां – मेष, सिंह और धनु
जल तत्व राशियां – कर्क, वृश्चिक, मीन
पृथ्वी तत्व राशियां – वृषभ, कन्या, मकर
वायु तत्व राशियां – मिथुन, तुला, कुम्भ
इन सभी राशियों का अपना अपना स्वाभाव रहता है जो की कभी बदल सकता, अब सप्तम भाव जो की आपके पति या पत्नी का भाव है उसमें जो भी राशि विराजमान होगी आप यह मान लें की आपके जीवनसाथी का स्वाभाव उस राशि के स्वाभाव की ही तरह होगा,
Read Also: चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें
आइये अब जानते ही की किस राशि का स्वाभाव कैसा होता है।
अग्नि तत्व राशियां – मेष, सिंह और धनु- गुस्सैल स्वाभाव, निडरता, साहस।
जल तत्व राशियां – कर्क, वृश्चिक, मीन – भावुकता, संकोची, नरम स्वाभाव।
पृथ्वी तत्व राशियां – वृषभ, कन्या, मकर – चतुर, होशियार, बातूनी।
वायु तत्व राशियां – मिथुन, तुला, कुम्भ – चतुर, होशियार, बोलनेवाले और सामाजिक।
यह तो बात हुई सप्तम भाव में स्तिथ राशि की और स्वाभाव की, अगर सप्तम भाव में कोई ग्रह स्तिथ होगा तब आपके जीवन साथी का व्यहवार कैसा होगा आइये जाने:
सूर्य – अभिमानी, घमंडी, आत्म विश्वास से भरा हुआ, सबको अपने अधीन रखनेवाला
मंगल – बड़े-बड़े सपने देखने वाला, उत्साहयुक्त, निडर, संयम रखनेवाला, अधिक खर्च करनेवाला और खाने का शौकीन
बुद्ध – व्यहवारिक, बहुत बोलनेवाला, चतुर, चालक, बुद्धिजीवी, पढ़नेवाला
बृहस्पति – अध्ययनशील, शांत, ज्ञानी, धार्मिक स्वाभाव, नेतृत्व करनेवाला
शुक्र – कला-संगीत-सौन्दर्य प्रेमी, योग्य, खूबसूरत, सांसारिक भोगी, घूमने का शौकीन
शनि – शांत और गंभीर, असामाजिक और शर्मीले, रूढ़िवादी, निराश रहनेवाले
चंद्र – नरम, कोमल स्वाभाव, मृदु, विनम्र, मंद, सोचने-समझनेवाला, भावुक और शांत
राहु और केतु – पागल, सनकी, स्वार्थी, आवेशी और कठोर
तो हमने जाना की सप्तम भाव में स्तिथ राशि और ग्रह से जाना जा सकता है की हमारा होने वाला जीवनसाथी कैसा होगा और कैसा होगा उसका स्वभाव।
धन्यवाद !
Read Also:
नीलम पहनने से क्या लाभ होता है?
नीलम कौन सी उंगली में धारण करना चाहिए?
नीलम ! इस रत्न को धारण करने से बदल सकती है आपकी किस्मत।
ब्लू सफायर(नीलम ) की विशेषता,धारण करने से लाभ एव धारण विधि