मेष लग्न की कुंडली
मेष लग्न के जातकों के स्वामी मंगल होते है। ये लोग आत्मविश्वासी, साहसी और उग्र होते है। मजबूत इरादों वाले और अपने जीवन में परिणामों की परवाह किये बगैर आगे बढ़ने में विश्वास रखते है।
मेष जातकों के लिए सूर्य, चंद्र और ब्रहस्पति शुभ लाभ देने वाले ग्रह है। शुक्र और बुध इनके लिए योगकारक नहीं है।
शनि इनके लिए ना बहुत शुभ है और ना ही अशुभ है। मेष लग्न के जातकों को लाल मूंगा, मणिक्य और मोती धारण करने से बहुत सफलता मिलती है।
इन्हें कभी भी हीरा, पन्ना, गोमेद और लहसुनियां धारण नहीं करना चाहिए। मेष जातक शनि का रत्न नीलम केवल शनि की महादशा में धारण कर सकते है लेकिन उसके साथ अन्य कोई रत्न धारण ना करें।
मेष लग्न में शनि का फल
मेष लग्न में शनि दशम और एकादश भाव के स्वामी होते है यानि की मेष जातकों के जीवन के कारोबार, नौकरी, प्रसिद्धि और लाभ के स्वामी। मेष लग्न में शनि परम योगकारक होते है।
अगर मेष लग्न में शनि शुभ स्थान में विराजमान है। तो जातक शनि की महादशा में बहुत उनत्ति और तरक्की करता है। अगर मेष लग्न में शनि द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, सप्तम, नवम, दशम या एकादश भाव में विराजमान है तो जातक शनि की महादशा में बहुत उनत्ति करते हुए धन लाभ कमाता है।
अगर मेष लग्न में शनि और ब्रहस्पति की युति केंद्र या त्रिकोण में हो तो जातक अत्यंत ज्ञानी होता है।
मेष लग्न की कुंडली में राहु का फल
मेष लग्न की कुंडली में राहु क्रूर और आक्रामक ग्रह की भूमिका निभाते है। क्योंकि मेष लग्न के स्वामी मंगल और राहु से अंगारक योग का निर्माण होता है।
जन्म कुंडली में अंगारक योग को शुभ नहीं माना जाता है। यह योग जीवन में संघर्ष लाता है।
जन्म कुंडली में जहां भी मंगल और राहु का सम्बन्ध बनता है। इस संबंध से केवल आक्रामकता, उग्रता, गुस्सा, तनाव, मतभेद, परिश्रम और संघर्षों का ही निर्माण होता है। कुंडली में मंगल और राहु की युति या संबंध शुभ नहीं माना जाता है।
इसलिए मेष लग्न में राहु के शुभ प्रभाव मिलने मुश्किल होते है। मेष लग्न में जब राहु की महादशा चल रही हो तो जातक को अपनी वाणी और व्यहवार पर संयम रखना चाहिए। लड़ाई झगड़ो से दूर रहना चाहिए। वाहन धीरे चलाना चाहिए और अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
मेष लग्न की कुंडली में अगर राहु दूसरे, तीसरे, छठे, दसवें या ग्यारहवें भाव में हो तो शुभ फल प्रदान करता है। जातक राहु की महादशा में गोमेद धारण करके देख सकता है।