लाल मूंगा बहुत चमत्कारी और प्रभावशाली रत्न माना गया है। मंगल का यह रत्न कमजोर व्यक्ति को भी बलशाली बनाने की ताकत रखता है। जिनकी कुंडली में मंगल कमजोर पड रहे है उन व्यक्तियों को लाल मूंगा जरूर धारण करना चाहिए। मूंगा धारण करते समय यह जरूर ध्यान रखना चाहिए की “मूंगा कितने रत्ती का पहनना चाहिए”
मूंगा कितने रत्ती का पहनना चाहिए
मंगल का रत्न लाल मूंगा 8 रत्ती यानि की 7.2 कैरेट से कम नहीं पहनना चाहिए। तभी इसके पूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। मंगलवार के दिन लाल मूंगा को सोने या तांबे की अंगूठी में जड़वाकर धारण करें।
धारण किये गए मूंगे का असर 3 वर्ष 3 दिन तक रहता है उसके बाद या तो मूंगा बदल लेना चाहिए या फिर अंगूठी की दोबारा प्राण प्रतिष्ठा करके धारण करना चाहिए।
त्रिकोण मूंगा कैसे पहने
त्रिकोण मूंगा सोने या तांबे की अंगूठी में जड़वाकर मंगलवार के दिन शुभ मुहूर्त में धारण किया जाना चाहिए। जब भी त्रिकोण मूंगा धारण करें तो यह सुनिश्चित कर लें की त्रिकोण मूंगे का नुकीला हिस्सा नाख़ून की तरफ होना चाहिए।
Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न
त्रिकोण मूंगा जन्म कुंडली में मंगल की स्तिथि को देखकर धारण किया जाता है। त्रिकोण मूंगा अपनी कुंडली का परामर्श करवाकर ही धारण करना चाहिए।
त्रिकोण मूंगा के फायदे
त्रिकोण मूंगा आपकी ऊर्जा को बढ़ाता है, आलस्य दूर करता है, मनोबल को मजबूत करता है, साहस और आत्मविश्वास बढ़ाता है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करवाता है, कोर्ट कचहरी में जीत दिलवाता है, कारोबार में सफलता और आर्थिक स्तिथि मजबूत करता है।
मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न और राशि के जातकों के लिए लाल मूंगा धारण करना बहुत लाभकारी होता है।
पुलिस, सेना, सरकारी संसथान, हथियार कारोबारी, प्रॉपर्टी डीलर, सर्जन, अस्ति रोग विशेषज्ञ, बिजली विभाग, बिजली कार्यो, हॉस्पिटल और हॉस्पिटल व्यवसाय, अग्नि विभाग, इंजीनियरिंग, खनिज और मेटल व्यवसाय, वन विभाग, वकील, मांस विक्रेता, ट्रेडिंग व्यवसाय, राजनीती जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोगों को त्रिकोण मूंगा धारण करना चाहिए।
देसी मूंगा कैसा होता है
देसी मूंगा सिंदूरी रंग का होता है। ज्योतिष के अनुसार देसी मूंगा मंगल की दशा को शुभ और मजबूत करने के लिए धारण किया जाता है। देसी मूंगा धारण करने से जातक के जीवन में शुभ प्रभावों की वृद्धि होने लगती है। जीवन में सुख शांति बढ़ती है, कारोबार में बरकत होती है, धन लाभ होता है, दुश्मन हावी नहीं हो पाता, मनोबल और स्वास्थय मजबूत होता है, सरकारी संस्थानों और विभागों से लाभ होता है।
देसी मूंगा मंगलवार के दिन सोने, तांबे या पंचधातु की अंगूठी में बनवाकर अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए।
यह जानकारी भी प्राप्त करें
रत्न कितने समय तक प्रभावशाली रहते है
राशि रत्न क्या है,कौन सा रत्न किस राशि के लिए फायदेमंद है
किस रत्न को किस धातु की अंगूठी में धारण करें
Read Also:
नीलम पहनने से क्या लाभ होता है?
नीलम कौन सी उंगली में धारण करना चाहिए?
नीलम ! इस रत्न को धारण करने से बदल सकती है आपकी किस्मत।
ब्लू सफायर(नीलम ) की विशेषता,धारण करने से लाभ एव धारण विधि