10,अमला योग

10,अमला योग दशम भाव से बनने वाला योग है, जब कुंडली के 10 वें भाव में शुक्र, बृहस्पति या बुध होता है तब Amla Yoga बनता है।

10,अमला योग

कुंडली में शुभ योग होने से जीवन में सुख और सफलता की प्राप्ति होती है, इसलिए कुंडली में ग्रहों की शुभता बहुत जरुरी होती है। ऐसे ही ज्योतिष में एक शुभ योग Amla Yoga का निर्माण भी होता है, जब दशम भाव में बुध, शुक्र, गुरु बैठे हो तब Amla Yoga का निर्माण होता है।

इसके अलावा जब आपकी कुंडली में चंद्र जहां बैठा है वहां से दसवें भाव में जब यही तीनों में से कोई ग्रह बैठा हो तब भी Amla Yoga का निर्माण होता है। लेकिन यह 6,8 या 12 भावों में नहीं बनना चाहिए।

Amla Yoga कोई बहुत दुर्लभ योग नहीं है, यह योग बहुत से लोगों की कुंडली में देखने को मिलता रहता है। Amla Yoga आपको कारोबार में उनत्ति-तरक्की और धन लाभ देता है। व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है और वह बुध, शुक्र, गुरु की स्तिथि अनुसार सुख भोगता है।

आइये अब ग्रह के अनुसार Amla Yoga जानें

शुक्र जनित अमला योग

शुक्र से बनने वाला Amla Yoga लग्न (प्रथम भाव) से दशम भाव में शुक्र होने पर Amla Yoga बनता है, दूसरी कंडीशन कुंडली में जहां चंद्र बैठा है वहां से दशम भाव में शुक्र होने से भी अमला योग का निर्माण होता है, लेकिन यह योग 6,8,12 भावों में ना बने। कुंडली में शुक्र जनित Amla Yoga बनने से व्यक्ति कला के क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त कर सकता है, व्यक्ति जीवन की सभी विलासता की वस्तुओं का भोग करता है, व्यक्ति सुखद वैवाहिक जीवन जीता है और जीवनसाथी बहुत भाग्यशाली होता है। व्यक्ति शादी के बाद बहुत उनत्ति तरक्की करता है। व्यक्ति का जीवन शानदार रहन सहन वाला होता है, वह जिस कार्य से भी जुड़ा होगा, Amla Yoga उसे बहुत तरक्की प्रदान करेगा।

बृहस्पति जनित अमला योग

अमला योग बनने की स्तिथि वही रहेगी, लेकिन या Amla Yoga बृहस्पति के दशम भाव में बैठने से होगी। बृहस्पति जनित अमला योग व्यक्ति को ज्ञानी और किसी बड़े पद पर ले जायेगा। व्यक्ति किसी प्रशासनिक अधिकारी हो सकता है, शिक्षण संसथान में नामी व्यक्ति हो सकता है, राजनीती में भी जाना माना व्यक्ति हो सकता है, बड़े उद्योगपतियों या राजनेताओं का सलाहकार हो सकता है, बड़ा कारोबारी या विदेश से कारोबार करने वाला हो सकता है, ज्वैलर दुकान वाला, व्यक्ति अध्यात्म जगत का को जाना माना व्यक्ति या प्रसिद्ध ज्योतिष भी हो सकता है।
बृहस्पति जनित Amla Yoga से व्यक्ति प्रसिद्ध और धनाढय होगा और जीवन में बहुत प्रसिद्धि और धन, मान-सम्मान प्राप्त करेगा।

बुध जनित अमला योग

जब किसी कुंडली में बुध लग्न या चंद्र से दशम भाव में विराजमान होता है तब बुध जनित Amla Yoga का निर्माण होता है। यह योग व्यक्ति को एक सफल एजेंट, प्रिंटिंग प्रेस, मीडिया, एकाउंट्स, इंस्टीटूट्स, बैंकिंग, अध्यापन, रेलवे, कोर्ट में जज-वकील, लेखन कार्य, टीवी इंडस्ट्री, एंकरिंग, कंप्यूटर व्यवसाय, वयापारी, ट्रेडिंग, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बहुत सफल बनाता है, व्यक्ति इन क्षेत्रों में नाम कमाकर खूब धन कमाता है।

Amla Yoga के लाभ

अमला योग व्यक्ति को समाज में प्रसिद्ध करते हुए सफलता देता है, व्यक्ति अपने कार्य का जाना माना व्यक्ति होता है। इस योग से व्यक्ति जीवन में धन और सभी प्रकार की सुख सुविधाओं का भोग करता है। जातक बहुत गुणी होता है, वह समाज के कार्यों से जुड़ा हुआ हो सकता है, धर्म-कर्म के कार्यों में भी वह बढ़चढ़कर अपनी हिस्सेदारी देता है।

Amla Yoga भंग

कुंडली में जनित Amla Yoga व्यक्ति को जीवन में बहुत तरक्की तो देता है, लेकिन जब यह योग दशम भाव में बनता हो तो बुध, शुक्र और बृहस्पति अशुभ ग्रहों से पीड़ित या कमजोर नहीं होने चाहिए। अगर ऐसी स्तिथि बनती है तो Amla Yoga कमजोर पड़ जाता है और उसके लाभ मिलने मुश्किल हो जाते है।
अगर कोई ऐसी स्तिथि बनती है की कोई उपाय करने से Amla Yoga शुभ हो जाये, तो उन्हें किया जा सकता है।

निष्कर्ष

साथियों इस पोस्ट से आपने जाना की अमला योग क्या है और यह किस प्रकार से लाभकारी होता है। आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। कमैंट्स करें। धन्यवाद!

Leave a Comment