महत्वाकांक्षी और न्यायप्रिय मकर राशि वाले कौन सा बिजनेस करें जो उनके जीवन में उनत्ति के साथ साथ अच्छी आमदनी भी दे।
मकर राशि वाले कौन सा बिजनेस करें
न्याय के देवता शनि मकर राशि के स्वामी होने से इनमें न्यायप्रियता रहती है, इसलिए इनके स्वाभाव में सबके लिए समानता होती है और इनका यही स्वाभाव इनके बिज़नेस में भी दिखता है। शनि के स्वाभाव की ही तरह ये अपने कार्यों में धीमे भी होते है। ये लोग अपने जीवन में धीरे धीरे लगन से प्रगति करते रहते है। मकर जातक कभी भी दूसरों पर निर्भर नहीं होते वे अपनी मेहनत और क़ाबलियत पर भरोसा करते है और आगे बढ़ते रहते है। इन्हें जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव देखते को आगे बढ़ना होता है जिसकी वजय से इन्हें अपनी सफलता के लिए अत्यधिक मेहनत करनी पड़ती है।
अनुशासन और समय की पाबंदी इनके स्वाभाव में होती है। इसलिए अपने कार्यस्थल पर इन्हें कुछ कठोर और जिद्दी भी देखा जा सकता है। अपने कार्यों में यह सोच समझकर निर्णय लेते हुए आगे बढ़ते है। मकर जातकों को उनके करियर में थोड़ी देर 38 वर्ष के बाद सफलता मिलनी शुरू होती है। यह लोग ऐसे व्यवसाय को चुनते है जो लम्बे समय तक किया जा सके और उसमें अच्छी आमदनी हो। जिससे की वे अन्य कार्यों में भी निवेश कर सकें।
मकर राशि बिजनेस
अगर मकर राशि वाले कौन सा बिजनेस करें की बात की जाये तो उनके लिए कला के क्षेत्र, इत्र व्यवसाय, कपड़ों का व्यवसाय, टेलरिंग, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स ट्रेडिंग, कोई फिल्मों या टीवी जगत से जुड़ा व्यवसाय, भोजनालय-ढाबा, जवाहरात व्यवसाय, ज्वैलर, दलहन व्यापार, फैंसी स्टोर, इन्शुरन्स एजेंट, अस्पताल से सम्बंधित व्यवसाय, स्टोरेज गोदाम व्यवसाय,
अगर नौकरी करें तो अध्यापन क्षेत्र में, लेखाविभागों में नौकरी, नर्सिंग जॉब, वकालत, शो आयोजित करने वाले, मैनेजमेंट प्रबंधन, बैंक जॉब, संस्था में मैनेजर , इंजीनियर, डॉक्टर, राजनीती में, बिल्डर, कंप्यूटर व्यवसाय, खेतीबाड़ी, वास्तु शास्त्री, घडी दुकान, कोयला व्यवसाय, ट्रांसपोर्ट, कबाड़ी, कलपुर्जे, लोहा व्यवसाय, हार्डवेयर व्यवसाय, कोयला-टायर-तेल कारोबारी आदि जैसे कारोबार या नौकरी में अपना बहुत अच्छा करियर बना सकते है।
मकर राशि के जातकों का संबंध शनि से है इसलिए इनको जीवन में धीमी लेकिन ठोस उनत्ति मिलती है। इनका कार्य धीमा रहता है लेकिन उसकी सफलता की बुनियाद बहुत मजबूत रहती है।
मकर जातकों की उनत्ति के उपाय
मकर जातकों को अपने जीवन और कार्यक्षेत्रों में उनत्ति और तरक्की करने के लिए शनि देव की आराधना करनी चाहिए। हर शनिवार शनि दर्शन और शनि मंदिर में सरसों तेल का दीपक जलाना चाहिए, अगर मकर जातक नित्य शनि मन्त्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करते है तो उन्हें जीवन में निरंतर उनत्ति और सुरक्षा प्राप्त होती है।
अगर मकर जातक शनिवार को मंदिर के बाहर बैठे गरीबों को भोज करवाते है, नीले और ऊनि वस्त्र दान करते है, गुड़-तिल का दान करते है तो मकर जातक कारोबारी और आर्थिक कष्टों से दूर रहते है।
मकर जातकों के लिए नीलम रत्न बहुत भाग्यशाली, उनत्तिदायक और सुरक्षा प्रदान करने वाला रत्न है। मकर जातकों को नीलम रत्न शनिवार के दिन चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पूजा और शनि मंत्रों का जाप करके जरूर धारण करनी चाहिए। उनके जीवन में कभी भी कोई विपदा नहीं आएगी।