कुंभ राशि की गुप्त बातें जानें: Personality of Aquarius

क्या आपकी कुंभ राशि है, अगर हां तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। तो आइये जानते है कुंभ राशि की गुप्त बातें। अगर यह राशि आपकी नहीं है और आप कुंभ राशि वाले के साथ शादी करना चाहते है या आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार कुंभ राशि वाला है तो आप उसके बारे में भी जान सकते है। तो आइये जानते है कुंभ राशि की गुप्त बातें

कुंभ राशि

  • ग्रह – शनि
  • दोस्ताना राशि – कुंभ, मिथुन, तुला, सिंह, धनु,
  • बिलकुल नहीं बनती – वृष, कन्या, कर्क
  • शुभ रंग – बैंगनी और नीला
  • शुभ रत्न – एमिथिस्ट और एक्वामरीन
  • शुभ दिन – बुधवार
  • शुभ अंक – 7
  • शुभ धातु – प्लैटिनम

कुंभ राशि की गुप्त बातें

वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिनका जन्म 14 फरवरी से 13 मार्च के मध्य हुआ हो उनकी कुंभ राशि होती है। ऐसे व्यक्ति बहुत ज्यादा केयर करने वाले होते है, लेकिन इनको देखकर यह समझ पाना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि ये दिखावे में बिलकुल विश्वास नहीं करते। इनका ऐसा नेचर नहीं होता की यह आपको बोलेंगे की मै आपके बिना रह नहीं सकता वगैरा वगैरा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुंभ राशि वाले दिल से चाहने वाले होते है, यह अगर किसी को चाहते है तो by heart चाहते है।

कुम्भ राशि वाले जातकों की आदत होती है की यह अपने कार्य अपने अनुसार करना पसंद करते है, उन्हें उनके काम में किसी की दखलंदाजी बिलकुल पसंद नहीं आती।

कुंभ जातकों की अपनी अलग पर्सनालिटी और स्टाइल रहता है, ये लोग सबसे अलग चलना पसंद करते है, लोग जो करते है ये उनसे बिलकुल अलग करना चाहते है। क्योंकि ये हर काम अपने अलग अंदाज और स्टाइल में करना पसंद करते है।
इनके लिए अपनी हर चीज का महत्त्व बहुत अधिक होता है, इनको बिलकुल पसंद नहीं आता की इनकी चीजों को कोई छुए। इनकी अपनी अलग पसंद होती है जिन्हें यह तुरंत ले लेते है।

कुंभ जातक थोड़े केयरलेस होते है, ये अक्सर भूल जाते है क्योंकि ये अपनी दुनिया में मस्त रहते है। ये भूल जाते है की इन्होंने किसी को मिलने को बोला है या किसी को फोन करने को बोला है। अगर इनको किसी ने याद दिला दिया तो ठीक है नहीं तो अधिकतर ये भूल जाते है। कुम्भ जातकों के लिए यह बहुत जरुरी होता है की या तो यह अपने काम तुरंत कर लें या फिर कही लिखकर रख लें।

कुंभ जातकों की एक खास गुप्त बात और होती है की ये लोग कभी भी किसी से मदद लेना पसंद नहीं करते। अपने काम ये खुद करना पसंद करते है और उसी में इनको संतुष्टि मिलती है। दूसरे लोगों को इनको समझ पाना बहुत मुश्किल होता है। लोग जब तक इनको समझते है तब तक ये अपना काम करके निकल चुके होते है।

इनकी आदत होती है की किसी ही काम को एकदम सही तरीके से करना, कामचलाऊ काम इनको कतई पसंद नहीं आता। अगर काम इनके मुताबिक नहीं होता है तो यह उस काम को रिजेक्ट कर देते है।

कुंभ जातकों को अपने लिए समय निकालना या कह ले की अपना पर्सनल समय बिताना और उसमे अपने पसंद के काम करना या पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और यह उनके लिए बहुत जरुरी भी होता है, नहीं तो उन्हें अधूरापन लगता रहता है।

अगर इनको कोई काम पसंद नहीं आता या ये जिस माहौल में बैठे है वहां उनके मतलब की बात नहीं हो रही है, उन्हें वह माहौल पसंद नहीं आया तो ये वहां से तुरंत निकल जाते है। इन्हें लगता है की इनका समय बर्बाद हो रहा है।

कुंभ राशि की कमजोरियां

आइये कुंभ राशि की गुप्त बातें में अब इनकी कुछ ऐसी बातें भी जानते है जो इनकी कमजोरियां कही जा सकती है।

कुंभ जातक अपनी किसी गलती की कभी माफ़ी नहीं मांगते। उल्टा ये अगले व्यक्ति को उसकी गलतियां गिनाने बैठ जाते है। कुंभ जातक अपनी दुनिया में इतने मस्त रहते है की कोई इन्हें अच्छा समझे या बुरा इनको उनके कोई मतलब नहीं होता, ये बिलकुल भी परवाह नहीं करते की दूसरा आपके बारे में क्या सोच रहा होगा। क्योंकि इन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने से मतलब रहता है।

इनको कला और गीत संगीत का शौक होता है और जो इनके पसंदीदा होते है उन्हें ये बार बार दिन रात सुनते रहते है और दुसरो को भी सुनाते रहते है चाहे दूसरे को इनका संगीत पसंद आये या ना आये।

कुंभ जातकों से कोई मिले और अपना काम करके निकल जाये, यह इनको बिलकुल पसंद नहीं आता। अगर कोई ऐसा करता है तो यह तुरंत उससे दूर हो जाते है। कुंभ जातकों को अपने साथियों को दूसरा चांस देना चाहिए, शायद यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा।
इनके दिमाग से एक बार कोई नापसंद हो गया तो उस व्यक्ति को दोबारा इनके जीवन में आना बहुत मुश्किल हो जाता है।

कुंभ जातकों से रिश्ता

अगर किसी व्यक्ति का कोई कुंभ राशि का दोस्त है या उनका जीवनसाथी या प्रेमी है तो यह जानकारी उनके लिए है।
कुंभ जातक बहुत भावुकता से रिश्ते बनाने वाले होते है, इसलिए इनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जो इनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाए, वर्ना दोबारा कुंभ जातकों से रिश्ते बनना लगभग मुश्किल ही होता है।

कुंभ जातकों का अपना खुद का जीवन है, उनका अपना स्वभाव है वे कभी किसी दूसरे के लिए अपने आप को बदल नहीं सकते, उनकी हर पसंद अपनी है और अगर कोई ऐसा सोचता है की वह कुंभ जातक को अपने अनुसार ढाल लेगा या उनके जीवन में बदलाव ला देगा तो यह असंभव है।

अगर कोई सोचता है की वे कुंभ जातक को बहला फुसला कर या अच्छी अच्छी चीजें देकर अपनी ओर कर सकते है, तो ऐसा सोचना मूर्खता होगी। कुंभ जातकों को अपने आकर्षण या सुंदरता से जीतना बहुत मुश्किल है, वे केवल भावनात्मक रूप से ही जुड़ते है और वे ऐसे व्यक्तियों को तुरंत पहचान लेते है जो उनको cheat कर रहे होते है।

निष्कर्ष

तो साथियों यह थी कुछ ‘कुंभ राशि की गुप्त बातें’ जिन्हें हमने आपके साथ साझा की, अब अगर आप कुंभ राशि वाले है तो आपको अपने बारे में काफी कुछ पता लगा होगा और अगर कोई कुंभ जातक आपका दोस्त है, घर में है या आपका प्रेमी है तो आपको यह तो जरूर समझ आ गया होगा की कुंभ जातकों के साथ कैसे रहना है। धन्यवाद!

Leave a Comment