कर्क राशि 2024 का राशिफल

कर्क राशि 2024

अगर आपकी जन्म राशि कर्क है तो यह post आपके लिए ही है। इस post में हम कर्क राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे की कर्क राशि 2024 कैसा रहने वाला है, कौन से महत्वपूर्ण घटनाएं इस वर्ष उनके जीवन में घटने वाली है। तो आइये वीडियो प्रारंभ करते है।

कर्क राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2024 बहुत उत्तम रहने वाला है, अच्छी उनत्ति और तरक्की होने वाली है। इस वर्ष आपके ऊपर बृहस्पति देव का पूर्ण आशीर्वाद रहने वाला है, ऐसा कहा गया है की जहां बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त हो जाये तो बुरे ग्रहों के कष्ट भी शांत हो जाते है।

लेकिन इस वर्ष शनि और राहु का गोचर आपको कुछ परेशानियों का सामना भी कराएगा, नुकसान भी करा सकता है और आपके स्वास्थय को भी कमजोर कर सकता है, इसलिए वीडियो में बताये गए समय में सावधान और सतर्क रहे।

ग्रहों की स्तिथि

सबसे पहले इस वर्ष की आपके ग्रहों की स्तिथि को जान लेते है। इस वर्ष शनि देव आपकी कुंडली के अष्ठम भाव में रहेंगे, राहु भी इस वर्ष आपके नवम भाव में रहने वाले है।

गुरुदेव बृहस्पति आपकी कुंडली के दशम भाव में रहेंगे और मई 2024 में ग्यारहवें भाव में चले जायेंगे।

केतु कुंडली के तीसरे भाव में रहेंगे। वर्ष के शुरुआत में सूर्य, मंगल और बुध छठे भाव में भ्रमण करेंगे।

मंगल देव का गोचर

5 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रहने वाले है। यह समय आपके लिए बहुत शानदार रहेगा, यह समय कारोबार और कारोबारियों के लिए बहुत लाभकारी होगा, आर्थिक स्तिथि भी बहुत अच्छी रहेगी, करियर को लेकर उनत्ति वाला समय रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छी तरक्की करने वाला रहेगा। आपका मनोबल बहुत ऊंचा रहेगा और अधिक ऊर्जा रहने से आपको किसी से उलझना नहीं है।

साथियों मंगल 16 मार्च से 25 अप्रैल तक अष्ठम भाव में चले जायेंगे। जो की आपके लिए चिंन्ता का विषय हो सकता है, प्रेम संबंधो में परेशानी हो सकती है, पढाई में गिरावट, करियर में गिरावट आ सकती है और दुर्घटना के योग भी बन सकते है, इसलिए इस समय आपको सावधानी रखनी होगी।

शनिदेव का गोचर

दोस्तों शनिदेव 2024 में आपके अष्ठम भाव में रहेंगे, साथ ही शनि की ढैया और साढ़े साती भी चलेगी जो की आपका झुकाव अध्यात्म की ओर कर सकती है।

लेकिन शनि अष्ठम भाव में होने से आपको लोहे-मशीनरी, वाहन, व्यापार-कारोबार के लिए नुकसानकारी हो सकता है, आपको शारीरिक जकड़न, दुर्घटना या हड्ड़ियों की समस्या दे सकते है। आप ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते है।

कुलमिलाकर शनि इस वर्ष आपके लिए योगकारक नहीं है इसलिए संयम रखें, बड़े इंवेस्टमेंट्स से बचे और अपने स्वास्थय का ख्याल रखें।

राहु का गोचर

राहु इस वर्ष आपकी कुंडली के नवम भाव में रहने वाले है जिसे अच्छा नहीं माना जा सकता है। अब यहां बैठ का राहु आपके भाग्य को कम करेंगे, इसलिए इस वर्ष आपको किसी भी कार्य में सोच समझकर निवेश करें, किसी को पैसा ना दे या किसी लालच में कही इन्वेस्ट ना करें, आपको नुकसान होगा। इस वर्ष आप किसी भी तरह के शेयर्स इन्वेस्टमेंट, स्टॉक मार्केट से दूर रहे, किसी भी प्रकार की लॉटरी में पैसा बिलकुल ना लगाए। पिता के साथ संबंध ख़राब हो सकते है। अपनी मानसिक स्तिथि को ख़राब ना होने दे और मैडिटेशन करें। राहु का गोचर विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने का मौका दे सकता है।

केतु का गोचर

केतु इस वर्ष तीसरे भाव में गोचर करेगा, जो भाई-बहनों के प्यार में कमी और मतभेद करेगा, जिसकी वजय से पारिवारिक असंतोष रह सकता है। लेकिन यहां बैठा केतु आपको पराक्रमी जरूर बनाएगा, आपके साहस को बढ़ाएगा।

देव गुरु बृहस्पति का गोचर

आइये अब देव गुरु बृहस्पति की स्तिथि को जान लें, साथियों बृहस्पति इस वर्ष आपकी कुंडली के दशम भाव में जनवरी से लेकर अप्रैल तक रहने वाले है। उसके बाद मई से एकादश भाव में चले जायेंगे। साथियों इस वर्ष आपकी कुंडली में देव गुरु बृहस्पति की स्तिथि बहुत शानदार रहने वाली है।

बृहस्पति आपको कारोबार, नौकरी और आपके करियर में बहुत अच्छी तरक्की देने वाले है। अगर आपका संबंध राजनीती या प्रशासन से है तो आपको इस वर्ष बहुत अच्छा लाभ होने वाला है। बृहस्पति आपको इस वर्ष बहुत अच्छी तरक्की देने वाले है, आपकी आर्थिक स्तिथि बहुत मजबूत करेंगे और अच्छा धन लाभ भी देंगे।

साथ ही बृहस्पति आपके सप्तम और पंचम भाव पर दृष्टि रखेंगे, इस वर्ष बृहस्पति आपकी संतान के लिए बहुत शुभ रहेंगे, अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है तो आपकी पूरी होगी। युवक युवतियों का विवाह संपन्न होगा, वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी, यहां तक की अगर आपके प्रेम संबंध चल रहे है तो वह भी सफल होंगे।

कर्क राशि 2024 आर्थिक राशिफल

आर्थिक दृष्टि से वर्ष 2024 कर्क राशि वालों के लिए धन-धान्य से परिपूर्ण रहने वाला है। इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति आपकी आर्थिक और कारोबारी स्तिथि के लिए बहुत शुभ रहने वाले है, जो की कर्क जातकों को पुरे वर्ष उनत्ति और तरक्की देने वाले है। बीच में शनि और मंगल की स्तिथि जरूर कुछ परेशान करनी वाली हो सकती है।

जो लोग कारोबार कर रहे है उनका कारोबार बढ़ेगा और जो लोग नौकरी से जुड़े है उनका परमोशन होगा और जो नौकरी की तलाश में है उन्हें नौकरी मिलेगी। कारोबार के सिलसिले में इस वर्ष यात्राएं भी हो सकती है जो लाभकारी रहेंगी। इस वर्ष बृहस्पति और मंगल के शुभ गोचर से संपत्ति, घर-मकान का निर्माण हो सकता है, नए वाहन, आभूषण और अपनी पसंद की चीजों की खरीद हो सकती है। आय के स्तोत्र भी अच्छे बने रहेंगे।

कर्क राशि 2024 स्वास्थय राशिफल

सेहत की दृष्टि से वर्ष 2024 औसत रहने वाला है, सेहत का ख्याल तो रखना ही पड़ेगा। शनिदेव इस वर्ष कर्क जातकों के अष्ठम भाव में रहने वाले है, इसलिए इस वर्ष कर्क जातकों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से सावधान रहना होगा। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा कहीं बिस्तर पर ना आ जाये। गठिया, हड्डियों के दर्द और जकड़न जैसी परेशानियां परेशान कर सकती है।

पाचन तंत्र और पेट की परेशानियों से भी अपने आप को बचा कर रखना होगा, उसके लिए सुबह व्यायाम और टहलने की आदत बनाए। अपनी दिनचर्या में हरी सब्जियों और पौष्टिक भोजन का सेवन शामिल रखें।

कर्क राशि वालों के 2024 के उपाय

वैसे तो कर्क राशि के जातकों के लिए 2024 का वर्ष अच्छा रहने वाला है, लेकिन बीच का समय जब मंगल 16 मार्च से 25 अप्रैल के बीच अष्ठम भाव में जायेंगे तब हनुमान जी के दर्शन करना, उनकी सेवा करना, मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर तेल का दीपक जलना और हनुमान चालीसा का पाठ करना आपको सभी परेशानियों से दूर रखेगा।

शनि देव का अष्ठम भाव में गोचर करना इस वर्ष आपके लिए सबसे अशुभ रहेगा। शनिदेव अष्ठम भाव में आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्ट दे सकते है। इसलिए शनिदेव के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए गले में शनि यंत्र धारण करें और हर शनिवार शनि देव के मंदिर में सरसों तेल का दीपक जलाए। शनिवार के दिन एक पात्र में सरसों तेल डालकर उसमे अपने मुख की छाया देखें और उस तेल को या तो किसी गरीब को दान करें या फिर पीपल के पेड़ को अर्पित करें। शनि देव शांत रहेंगे।

इस वर्ष आपके ऊपर बृहस्पति देव की पूर्ण कृपा रहने वाली है, इसलिए अगर आप पीला पुखराज धारण करते है तो आपको बहुत आर्थिक लाभ भी होगा, बहुत उनत्ति तरक्की भी होगी और शनि मंगल के अशुभ प्रभावों से सुरक्षा भी मिलेगी।

Leave a Comment