मिथुन राशि 2024
मिथुन राशि 2024 वालों को यह जानकर खुश हो जाना चाहिए की वर्ष 2024 उनके लिए शानदार शुरुआत के साथ आने वाला है। 2024 आपको बहुत कुछ देने वाला है। आपको कई प्रकार की बहुत अच्छी सफलताएं प्राप्त होने वाली है। इस साल शनि देव आपके भाग्य विधाता होने वाले है जो आपको अपनी मेहनत से जीवन की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। नई योजनाओं का निर्माण होगा, आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे।
इस वर्ष शनिदेव आपके भाग्यस्थान में गोचर करेंगे, जब शनिदेव भाग्यस्थान में रहेंगे तो आपको बगैर मेहनत के सफलता नहीं देंगे, शनि कर्म करने पर ही सफलता देते है, इसलिए मिथुन जातकों की मेहनत करने पर सफलता की गारंटी है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष शनि मिथुन जातकों को काफी कुछ देने वाले है।
बृहस्पति अप्रैल 2024 में एकादश भाव में आ रहे है जो आपको अप्रैल माह में अच्छी सफलता, उनत्ति, आय में वृद्धि करेंगे।
लेकिन गुरु उसके बाद मई के महीने में आपके द्वादश भाव यानि की खर्चों में चले जायेंगे जो की आपके लिए कुछ खर्चों और परेशानियों का समय दिखा सकते है। जैसे की बेवजय के खर्चे, हॉस्पिटल के खर्चे, गलत जगह पैसों का इन्वेस्टमेंट, करियर या नौकरी में परेशानी, नौकरी में स्थानांतरण आदि।
राहु-केतु की बात करें तो इस वर्ष यह आपके दसवें और चौथे भाव में भ्रमण करेंगे, जिनका कभी अच्छा तो कभी साधारण लाभ प्राप्त होगा। जो की आपके करियर, कारोबार, राजनीती और धन के लिए तो अच्छा रहेगा, लेकिन माता पिता के स्वास्थय को कमजोर करेगा।
2024 में मिथुन राशि का करियर
जनवरी से अप्रैल तक का शुरुआती समय आपके लिए अच्छी शुरुआत लेकर आएगा क्योंकि अप्रैल तक आपके ऊपर ब्रहस्पति देव का आशीर्वाद रहेगा। जो की आपकी छप्पर फाड़ सफलता देने वाले है। इस दौरान आपका कारोबार और आय के साधन बढ़ेंगे, आपका सामाजिक सम्मान, प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, सरकारी संस्थानों से लाभ होगा, अगर आप विद्यार्थी है तो आपको शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी, उच्च शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी, विदेश जाने या विदेश में नौकरी के योग बनेंगे। आपके लगभग सभी सपने साकार होने वाले है?? और क्या चाहिए !!
इस दौरान अगर आप कोई नए कारोबार की शुरुआत करते है या फिर कहीं इन्वेस्ट करते है तो आपको अच्छा लाभ होने वाला है। अगर आप करोबारी है तो आपका व्यापार बढ़ने वाला है। इस साल राहु के योग आपकी नौकरी में अचानक तरक्की, नौकरी में बदलाव, कारोबार में तेजी के योग बना सकते है। अच्छे आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं बढ़ेगी।
साल के मध्य में कारोबार में सतर्कता बरतनी होगी, कोई भी निर्णय सोच समझकर लेने से लाभ होगा। नए निवेश से बचे और पार्टनरशिप में तो काफी सतर्क रहने की जरुरत होगी। पैसों के लेनदेन और कारोबारी निर्णय अपने हाथ में रखें किसी पर भरोसा ना करें। साल के मध्य में कुछ कारोबारी उलझनो का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए आपको सोच समझ कर निर्णय लेने होंगे। साल के मध्य के बाद सब ठीक होने लगेगा सभी परेशानियां खत्म होंगी।
2024 में मिथुन राशि के जातकों का प्रेम सम्बन्ध और वैवाहिक जीवन
इस मामले में भी मिथुन राशि के जातक बाजी मारने वाले है। यह साल मौजमस्ती और रोमांस में बीतने वाला है। प्रेम संबंधो में सफलता प्राप्त होगी और बात विवाह तक भी पहुंचेगी। प्रेम संबंध बहुत मधुर रहेंगे।
जो मिथुन जातक विवाहित है उनके लिए भी यह साल बहुत खूबसूरत होने वाला है। पति पत्नी के संबंधो में बहुत मधुरता रहेगी, दोनों एक दूसरे को सहयोग करेंगे। घर का माहौल भी खुशनुमा रहेगा, पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। साल के मध्य में पिता की सेहत को लेकर कुछ परेशानियां आ सकती है।
2024 में मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थय
स्वास्थय की दृष्टि से वर्ष 2024 आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। सेहत अच्छी रहेगी कोई चिंता वाली बात नहीं रहेगी। जहां तक ग्रहों की स्तिथि का सवाल है इस वर्ष आपकी इम्युनिटी अच्छी रहने वाली है आपका शरीर छोटे मोटे रोगों से आसानी से निपट लेगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप बिलकुल ही लापरवाह हो जाए।
इस वर्ष आपका शरीर ऊर्जा से भरपूर रहेगा। आप चुस्त दुरुस्त रहेंगे। आपके घर में कई तरह के मांगलिक कार्य होने की संभावना होगी और आपकी अच्छी भागदौड़ रहेगी। ऐसा भी हो सकता है की इस वर्ष आपको नौकरी या कारोबारी यात्राएं करनी पड़े। अगर ऐसा होता है तो यात्राओं के दौरान अपने खानपान और शरीर का ख्याल रखें। किसी तरह की लापरवाही ना बरते।
अगर मिथुन राशि के जातकों के इस वर्ष स्वास्थय के बारे में बात की जाए तो उन्हें अपने बाहरी खानपान, तेल युक्त मसालेदार खाने का ध्यान रखना होगा, अगर शराब का सेवन करते है तो उसमें अपनी लिमिट का ख्याल रखना होगा। अपनी बॉडी को स्लिम रखने के चक्कर में स्वस्थ खानपान को नजर अंदाज ना करें। ठण्ड के दिनों में मिथुन जातकों को अपनी सेहत को संभालना होगा क्योंकि उन्हें सर्दी, कफ और निमोनिया हो सकता है।
2024 में मिथुन राशि के लिए शुभ रत्न, रंग और अंक
इस साल मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक और कारोबारी सफलता के लिए पीला टोपाज धारण करना चाहिए। पीला टोपाज धारण करने से मिथुन जातकों को बृहस्पति देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस वर्ष बृहस्पति देव मिथुन जातकों के कारोबार और धन को कंट्रोल करने वाले है।
शुभ रंग की बात करें तो मिथुन जातकों का शुभ रंग हरा होगा। जो भी नए कार्य, नए प्रोजेक्ट्स, शुभ कार्य करने का समय आए तो मिथुन जातकों को हरे रंग के वस्त्र धारण करके जाने से सफलता प्राप्ति के योग बहुत अधिक बढ़ जायेंगे।
3 और 6 यह दो अंक मिथुन राशि के जातकों के शुभ अंक है। अगर मिथुन जातक अपने शुभ कार्यो में इन अंकों का प्रयोग करते है तो उनकी सफलता के चांसेस बहुत अधिक बढ़ जायेंगे।
मिथुन राशि के जातकों के लिए फरवरी 2024 के उपाय
मिथुन राशि के जातक फरवरी 2024 में ऐसे कौन से उपाय करें जिनके करने से उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आये , उनके सारे कार्य पूर्ण हो। अगर आपकी जन्म या नाम राशि मिथुन है तो आपके स्वामी ग्रह बुध हुए और आपका शुभ वार हुआ बुधवार। अगर आप महीनें में 2 बुधवार भी अपने स्वामी ग्रह के उपाय कर लेते है तो निःसंदेह आपको बहुत अच्छे लाभों की प्राप्ति हो जाएगी।
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा और गणेश गायत्री मन्त्र-“गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्” की 1 माला जाप करें, या फिर बुध मन्त्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” की 1 माला का जाप करें।
बुधवार के दिन पक्षियों को बाजरा खिलाए।
ऐसी जगह जहां लंगर चलता हो वहां अपने सामर्थ्य अनुसार हरे रंग की दाल और हरी सब्जियों का दान करें।
मिथुन जातकों को 9 मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करना चाहिए, ऐसा करने से उनपर आने वाले सभी संकट टल जायेंगे और बिगड़े काम बनेंगे।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर 2024 मिथुन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला सा रहने वाला है। साल के पहले 6 महीनें इनके लिए सफलता और उनत्ति के रहने वाले है, आर्थिक स्तिथि भी अच्छी रहेगी। पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन में सुख शांति रहेगी। प्रेम संबंधो में भी खुशहाली बनी रहेगी और बात शादी तक भी बढ़ेगी।
स्वास्थय की दृष्टि से कोई विशेष तकलीफ नहीं होने वाली। बस पेट की समस्याओं और खानपान को लेकर सावधानी बरतने की जरुरत है। इस वर्ष के लिए शुभ रत्न पीला टोपाज धारण करने से काफी सुरक्षा और उनत्ति मिलेगी।