Dhanu Rashi: धनु राशि की भविष्यवाणी 2024

धनु राशि की सफलता के द्वार 2024 में कब खुलेंगे,धनु राशि की भविष्यवाणी 2024

वर्ष 2024 धनु राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा, इस वर्ष धनु जातक नौकरी, कारोबार में तरक्की करेंगे, उनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी रहेगी और पारिवारिक सुख शांति और खुशहाली बनी रहेगी। आइये ग्रहों के गोचर अनुसार धनु राशि की भविष्यवाणी 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

वर्ष 2024 में धनु जातकों पर ब्रहस्पति का पूर्ण प्रभाव रहने वाला है। बृहस्पति धनु जातकों को धन, समृद्धि, ऐश्वर्य और ज्ञान की प्राप्ति करवाएंगे। जनवरी 2024 धनु जातकों की की गोचर कुंडली के अनुसार सूर्य और मंगल लग्न भाव में गोचर करेंगे, इस वर्ष सूर्य और मंगल दोनों धनु जातकों के लिए योगकारक रहेंगे। मंगल इनके पंचमेश है तो सूर्य इनके भाग्य के स्वामी होंगे, दोनों भावों की शुभता धनु जातकों के लिए बहुत लाभदायक रहने वाली है जो की ज्ञान, विद्या, धन और भाग्य के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है।

शनि धनु जातकों के तीसरे भाव में रहेंगे जो इन्हें खूब परिश्रमी बनाएंगे, बृहस्पति पंचम भाव में विराजमान होंगे जो कारोबार, संतान सुख, मांगलिक कार्य और लाभ के लिए बहुत शुभ रहेंगे।

नवम भाव में चंद्र गोचर करेंगे, राहु चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे तो केतु दशम भाव में गोचर करेंगे, बुध और शुक्र द्वादश भाव में रहेंगे।

तो आपने 2024 में धनु राशि के जातकों की ग्रहों की स्तिथि जानी, आइये अब जानते है की ग्रहों की ग्रहों के अनुसार धनु राशि के जातकों का साल 2024 कैसा रहने वाला है।

धनु राशि के व्यक्तियों का साल 2024 मिली जुली सफलता वाला रहने वाला है, वर्ष की शुरुआत अच्छी सफलताओं के साथ रहेगी लेकिन उसके बाद कुछ दिक्कतों और परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। शुरू के 3 महीनें धनु जातकों को कारोबार और नौकरी में सफलता देने वाले है, नए कार्यो की शुरुआत भी होगी, धन लाभ और आय के साधन बढ़ेंगे और साथ ही अगर आपका धन बाजार में फसा हुआ है तो उसके मिलने के योग भी प्रबल रहेंगे।

जो धनु जातक विदेश में व्यापार, नौकरी, विदेशी कंपनियों के साथ जुड़ना चाहते है उनके प्रयास सफल होने के योग बनते है। वर्ष 2024 उनके लिए सफलता वाला रहने वाला है।

धनु विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहने वाला है, इस वर्ष धनु विद्यार्थी पढ़ाई में कुछ अच्छा करने वाले है, प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उन्हें सफलता मिलेगी। जिन धनु जातकों के विवाह की तैयारियां चल रही है उनका विवाह संपन्न होगा और नव दम्पंतियों को संतान की प्राप्ति होगी।

परिवार की दृष्टि से से धनु जातकों का 2024 का वर्ष सुख शांति वाला रहने वाला है, माता पिता की सेहत को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी। पारिवारिक और सामाजिक तौर पर भी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी

आइये अब धनु राशि के जातकों के वर्ष 2024 को कुछ विस्तार से जाने

2024 में धनु जातकों का करियर

कारोबार और नौकरी की दृष्टि से वर्ष 2024 की शुरुआत के महीने धनु जातकों के लिए सफलता और लाभ के रहने वाले है, शनि इस वर्ष इनकी कुंडली में तृतीय भाव में गोचर करेंगे, जो धनु जातकों को परिश्रमी बनाएंगे और अपनी मेहनत के दम पर अच्छी सफलता देने वाले है। अगर आप नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे है तो उसमें सफलता मिलेगी। शनि का गोचर इस वर्ष आपके लिए लाभकारी रहने वाला है।

अप्रैल के बाद का समय धनु जातकों के लिए सावधानी से चलने वाला होगा क्योंकि गुरु इस समय छठे भाव में गोचर करेंगे जो आपके कारोबार में उतार-चढ़ाव ला सकते है। इसलिए अप्रैल से आपको कारोबार में सोच समझकर इन्वेस्ट करना होगा।

जो धनु जातक नौकरी से जुड़े हुए है उनके लिए नौकरी को लेकर किसी भी तरह के बदलाव मई के बाद करने बेहतर रहेंगे।

2024 में धनु जातकों की आर्थिक स्थिति

धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्तिथि वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में बहुत अच्छी रहने वाली है, वर्ष के शुरुआती 3 महीनें धन लाभ के लिए बहुत उत्तम रहेंगे। जो धनु जातक नौकरी कर रहे ही उनकी वेतन वृद्धि हो सकती है। ब्रहस्पति की दृष्टि लाभ भाव पर रहेगी जो की धन की वृद्धि के लिए बहुत लाभकारी रहेगी।

लेकिन अप्रैल में बृहस्पति छठे भाव में चले जायेंगे तब उस समय आर्थिक स्तिथि कुछ डगमगा सकती है, खर्च बढ़ सकते है, अप्रैल के बाद कहीं धन निवेश से बचें और सावधानी से अपने कार्यों को आगे बढ़ाए।

2024 में धनु जातकों की पारिवारिक स्तिथि

वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति के पंचम भाव में होने से परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा, संतान से सुख की प्राप्ति होगी, घर में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा में सफलता मिलेगी, घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। नव विवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति होगी और जिन युवाओं के विवाह का समय है उनके विवाह संपन्न होंगे।

अप्रैल के बाद जब बृहस्पति पंचम भाव से छठे भाव में गोचर करेंगे, तब चतुर्थ भाव में बैठा राहु पारिवारिक विवाद देकर पारिवारिक माहौल बिगाड़ सकता है। इस समय घरेलु विवादों से बचना होगा और परिवार के सदस्यों के स्वास्थय का भी ख्याल रखना होगा।

2024 में धनु जातकों का स्वास्थ्य

वर्ष 2024 धनु जातकों के स्वास्थय के लिए अच्छा रहेगा, अगर कोई पुराना रोग होगा तो वह भी इस वर्ष शांत हो जायेगा। बस धनु जातकों को अपने खान पान को कंट्रोल में रखना है, क्योंकि तले भुने और फ़ास्ट फ़ूड अधिक खाने से पेट की समस्या और रोग परेशान कर सकते है।

2024 में धनु राशि वालों की सफलता के उपाय

धनु जातकों को अपनी सफलता के लिए पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। ब्रहस्पति का मन्त्र “ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमह ” का नियमित जाप करना चाहिए। साथ ही इनके लिए उनत्ति तरक्की, धन लाभ, पारिवारिक सुख और अच्छे स्वास्थय के लिए पीला पुखराज धारण करना अत्यंत लाभकारी रहेगा।

Leave a Comment