सिंह लग्न में मंगल को अत्यंत योगकारक और शुभ फलदाई माना गया है, हुए जानते है की सिंह लग्न में लाल मूंगा धारण करना कितना शुभ होगा।
Red coral benefits: सिंह लग्न में लाल मूंगा धारण
सिंह लग्न की कुंडली में प्रथम भाव में सिंह राशि यानि की नंबर 5 होता है। सिंह लग्न के जातकों पर सम्पूर्ण जीवन सूर्य का प्रभाव रहता है। सूर्य ग्रह ही सिंह लग्न के जातकों के जीवन को शुभ-अशुभ प्रभावों से संचालित करते है। अब सिंह लग्न में मंगल की भूमिका कैसी होगी।
सिंह लग्न के स्वामी सूर्य और मंगल की आपसी मित्रता है, दूसरा इस लग्न में मंगल चतुर्थ और नवम शुभ भावों के स्वामी बनते है। एक भाव धन, संपत्ति का है तो दूसरा भाव भाग्य, प्रसिद्धि और सुख का है। इसलिए इस लग्न में मंगल अपने शुभ प्रभाव में रहते है, इतना जरूर है की भाव के अनुसार शुभ प्रभाव कम ज्यादा हो सकते है। आइये जानते है इस लग्न में मंगल किसी भाव में शुभ और किस भाव में साधारण शुभ होंगे।
अगर सिंह लग्न में मंगल प्रथम, चतुर्थ, पंचम, छठे, नवम, दशम भाव में विराजमान है तो मंगल अपने बहुत शुभ प्रभाव प्रदान करेगा, जातक को मानसिक शांति, घर-भूमि लाभ, धन, माता का सुख, यश, प्रसिद्धि, मान सम्मान और उन्नति मिलती है।
अगर इस लग्न में मंगल दूसरे, तीसरे, ग्यारहवें भाव में मंगल बैठे है तो यह साधारण शुभ फल प्रदान करेंगे।
अगर इस लग्न में मंगल सप्तम या बारहवें भाव में बैठे है तो मंगल के अशुभ प्रभाव प्राप्त होंगे, जातक रोगी हो सकता है, बार बार दुर्घटना हो सकती है, पुलिस केस हो सकता है, बहुत अधिक व्यर्थ के खर्च हो सकते है, भाग्य जन्म स्थान पर कमजोर रहेगा, विवाह नहीं होगा या बहुत विलम्ब से होगा या वैवाहिक सुख नहीं मिलेगा।
लाल मूंगा धारण
सिंह लग्न के जातकों के लिए लाल मूंगा बहुत शुभ और भाग्यशाली रत्न है, यदि ये लोग माणिक्य के साथ लाल मूंगा धारण करें तो अत्यंत लाभकारी होता है। जिन सिंह जातकों की कुंडली में मंगल सप्तम या बारहवें भाव में है उन जातकों को लाल मूंगा गले में मंगल यंत्र के साथ धारण करना लाभकारी होगा।