तुला लग्न के लिए रत्न

आइये इस पोस्ट में जानकारी प्राप्त करते है की तुला लग्न के लिए रत्न को सा है जिसे धारण करने से तुला जातक दिन दूनी रात चौगुनी उनत्ति कर सकता है।

Tula Lagna: तुला लग्न के लिए रत्न

तुला लग्न यानि ही कुंडली के प्रथम भाव ने 7 नंबर अंकित होना। तुला लग्न का स्वामी शुक्र है जिसकी वजय से तुला जातकों के सम्पूर्ण जीवन पर शुक्र ग्रह का अधिकार रहता है। शुक्र तुला जातकों का स्वामी ग्रह होता है, इसलिए तुला जातक का भाग्यशाली और उनत्तिवर्धक, सभी कष्टों को हरने वाला रत्न “हीरा” है। हर तुला जातक को अपना भाग्यशाली रत्न हीरा जरूर धारण करना चाहिए।

हीरा बहुत कीमती रत्न है इसलिए इसे हर तुला जातक के लिए पहनना संभव नहीं हो सकता , ऐसे में फिर के किया जाये। तो हम आपको बता दे की शुक्र ग्रह की ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए अन्य रत्न भी है जैसे सफ़ेद जिरकॉन, ओपल, सफ़ेद पुखराज, सफ़ेद टोपाज, यह सब भी शुक्र के ही रत्न है।

आप इनमें से कोई भी एक रत्न धारण करके शुक्र के लाभ प्राप्त कर सकते है। इनमें से कोई भी रत्न धारण करने से आपके जीवन में निरंतर उनत्ति और तरक्की होगी, शुक्र देव आपके जीवन को सुरक्षित करेंगे, आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाते हुए आनंदित करेंगे, आपको जीवन में हर प्रकार की सुख सुविधाओं का लाभ देंगे। शुक्र पौरुष शक्ति के देवता है, इसलिए इनमें से कोई भी 1 रत्न धारण करने से आपकी पौरुष शक्ति भी बढ़ती है।

इसलिए हर तुला जातक को अपने जीवन में शुक्र के रत्न हीरा, सफ़ेद जिरकॉन, ओपल, सफ़ेद पुखराज, सफ़ेद टोपाज में से कोई भी एक रत्न जरूर धारण करना चाहिए।

तुला लग्न के लिए रत्न

आइये अब बात करते है की तुला लग्न के जातकों के लिए इन रत्नों के अलावा और अन्य कौन से भाग्यशाली रत्न है जिन्हें धारण करने से उनके जीवन में कई प्रकार के शुभ कार्य, धन और सुख शांति की आवक होती है।

तुला लग्न के जातकों के लिए नीलम

तुला लग्न के जातकों के लिए नीलम बहुत ही तरक्की देनेवाला रत्न होता है, नीलम धारण करने से तुला जातक जीवन में बड़ा नाम, यश और उनत्ति की प्राप्ति करते है, उनके जीवन में धन लाभ होता है, उनकी आर्थिक स्तिथि बहुत मजबूत होती है, वे अपने जीवन में बड़े उद्योगपति या कारोबारी बन सकते है, अगर नौकरी करते है तो नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होती है। जीवन में घर संपत्ति निर्माण के बहुत अच्छे योग बनते है, अगर पढाई कर रहे है तो शिक्षा में बहुत लाभ होता है। नीलम रत्न भी तुला जातकों को जरूर धारण करना चाहिए।
नीलम भी एक महंगा रत्न है, इसलिए जो तुला जातक नीलम पहनने में असमर्थ है तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है वे नीलम के उपरत्न जमुनिया या नीली भी धारण कर सकते है, इनके भी पूर्ण लाभ प्राप्त होते है।

तुला लग्न के जातकों के लिए पन्ना

तुला लग्न के जातकों के लिए दूसरा शुभ और भाग्यशाली रत्न है “पन्ना”, पन्ना धारण करने से तुला जातकों के भाग्य की वृद्धि होती है, धन लाभ होता है, अगर इम्पोर्ट का कारोबार कर रहे है तो अच्छा लाभ होता है। लेकिन पन्ना तुला जातकों को केवल बुध की महादशा चलने पर ही धारण करना चाहिए।

निष्कर्ष

साथियों तुला लग्न के लिए रत्न की इस पोस्ट में हमने बहुत सटीकता के साथ तुला लग्न के जातकों के भाग्यशाली रत्नों के बारे बताया। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। कमेंट करके बताये।

Leave a Comment