Scorpio Rashi: वृश्चिक राशि के बारे में बताइए, उनकी अच्छी बुरी बातें।
वृश्चिक राशि के बारे में बताइए में हम उनकी अच्छी बुरी बातें जानेंगे, जिसकी जानकारी पाकर वृश्चिक जातक अपने जीवन में परेशानियों से बच सकते है
इस पोस्ट वृश्चिक राशि के बारे में बताइए में हम उनकी अच्छी बुरी बातें जानेंगे, जिसकी जानकारी पाकर वृश्चिक जातक अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से बच सकते है और अपने जीवन के कष्टों को दूर करके सफलता प्राप्त कर सकता है।
वृश्चिक राशि जिसका स्वामी मंगल होता है यह लोग बहुत परिश्रमी और महत्वकांशी होते है। वृश्चिक जल तत्व राशि होने की वजय से ये लोग बहुत भावुक भी होते है। इनका व्यवहार बदलता रहता है, कभी तो ये अचानक गुस्से में आ जाते है तो अचानक बहुत इमोशनल भी हो जाते है। इनके शब्द बहुत तीखे होते है और गुस्सा बहुत जल्दी आता है, लेकिन मन से साफ होते है।
अगर इनकी कुंडली में मंगल कमजोर पड़ जाये तो इन्हें कई तरह के शारीरिक रोग हो सकते है, जिसमें अधिकतर इन्हें मानसिक परेशानियां अधिक होती है। इनकी कुंडली में अगर इनके स्वामी मंगल पर शनि या राहु के प्रभाव होते है तो यह इनके लिए परेशानियों भरा रहता है।
अगर इनका चंद्र कमजोर होता है तो इन्हें अक्सर बारिश के दिनों में चर्म रोगों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वृश्चिक राशि वालों की एक खूबी होती है की इन्हें कैसा भी रोग हो ये उसमें से उबरकर बाहर आ जाते है।
वृश्चिक राशि के बारे में बताइए में हम उनकी अच्छी बुरी बातें जानेंगे, जिसकी जानकारी पाकर वृश्चिक जातक अपने जीवन में परेशानियों से बच सकते है