सूर्य रत्न माणिक्य

माणिक्य एक लाल रंग का अत्यंत मोहक और खूबसूरत रत्न है, माणिक्य ग्रहों के राजा सूर्य का रत्न है,

माणिक्य धारण करने से कारोबार और धन की बढ़ोतरी होती है, आर्थिक उनत्ति होती है,

सामाजिक सम्मान की प्राप्ति की प्राप्ति होती है, अगर सरकारी नौकरी के रुकावटें आ रही है तो वह दूर होती है,

सरकारी पदों, उच्च पदों और  सभी प्रकार के अटके सरकारी कार्य पूर्ण होते है,

जो लोग राजनीती से जुड़े हुए है, उन व्यक्तियों को माणिक्य विशेष लाभ और सफलता प्रदान करता है,

राजनीती और प्रशासन में सफल व्यक्तियों के पीछे माणिक्य के स्वामी ग्रह सूर्य का ही प्रभाव रहता है,

इसके अलावा वो व्यक्ति अपनी राशि और लग्न के अनुसार माणिक्य धारण करके सफलता पाना चाहते है,

वे राशि और लग्न है - मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु , इन व्यक्तियों को माणिक्य धारण करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए

वृष और कर्क राशि और लग्न के व्यक्ति सूर्य की महादशा में माणिक्य धारण करके देख सकते है, सूर्य ग्रहों का राजा है, सूर्य में इतना बल होता है की वह सभी ग्रहों को बल प्रदान करता है ,

यही कारण है की अगर सूर्य रत्न माणिक्य किसी व्यक्ति को लाभकारी सिद्ध हो जाये तो उसकी उनत्ति, तरक्की और प्रतिष्ठा बढ़ने में समय नहीं लगता।