ज्योतिष परामर्श केंद्र और दुर्ग भिलाई ज्योतिष लक्ष्मी नारायण की तरफ से आप सभी को विश्वकर्मा जयंती की ढ़ेरों शुभकामनाएं।भगवान विश्वकर्मा आप सभी को खूब उनत्ति और तरक्की दें।
विश्वकर्मा जयंती
Vishwakarma Jayanti: हर वर्ष 17 सितंबर को Vishwakarma Jayanti मनाई जाती है। विश्वकर्मा भगवान निर्माणकर्ता, वास्तुकार और शिल्पकार है, इसलिए इस दिन कारखानों, भवन निर्माणकर्ता, ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों में विश्वकर्मा जयंती को अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है।
इस संसार को इतना सुन्दर भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया है, इसलिए हर वह व्यक्ति जो किसी भी निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ है उसके लिए Vishwakarma Jayanti बहुत महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए इस दिन बहुत धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है, प्रसाद और मिठाइयां बांटी जाती है और कामगारों को अच्छे अच्छे उपहार दिए जाते है।
पौराणिक कथा के अनुसार द्वारिका, रावण की लंका और इन्द्रप्रस्त का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था।
विश्वकर्मा जयंती के दिन कारखानों में मशीनों -औजारों, गाड़ियों, हर रोजमर्रा काम आने वाले मशीनों और औजारों की साफसफाई करके भगवान विश्वकर्मा के साथ उनकी भी पूजा की जाती है।
काम करने वाले कारीगरों और मजदूरों के लिए यह दिन बहुत विशेष रहता है। तरक्की, बढ़ोतरी और आर्थिक उनत्ति के लिए यह दिन अत्यंत विशेष होता है। इसलिए Vishwakarma Jayanti को पुरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।