पन्ना बुध ग्रह का रत्न है, पन्ना एक शुभ रत्न है जो विद्या, बुद्धि, शिक्षा, धन और व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाता है। पन्ना रत्न विद्यार्थियों और कारोबारियों के लिए बहुत शुभ रत्न माना गया है। लेकिन ऐसा नहीं है की पन्ना कोई भी कभी भी धारण कर सकता है, पन्ना धारण करने के भी नियम है, जिनका पालन करना जरुरी है, अन्यथा लाभ के बजाए हानि भी उठानी पड़ सकती है। पन्ना रत्न किन व्यक्तियों के लिए लाभदायक है या पन्ना रत्न किन्हें धारण करना चाहिए इसके लिए आप हमारी पोस्ट “पन्ना कौन सी राशि वाले को पहनना चाहिए” पढ़ सकते है जहां आपको यह पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी की पन्ना रत्न किसे धारण करना चाहिए और पन्ना रत्न कितने दिन में अपना असर दिखाता है?
पन्ना रत्न कितने दिन में अपना असर दिखाता है?
आइये अब इस पोस्ट के शीर्षक पर आते है की “पन्ना रत्न कितने दिन में अपना असर दिखाता है?“, तो आपको बता दें की सीधे पन्ना लेकर उसे बनवाकर धारण कर लेने से उसके कोई भी लाभ प्राप्त होने मुश्किल है। पन्ना रत्न के लाभ आप तभी प्राप्त कर सकते है जब आप उसे विधि-विधान, नियम और उसकी प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद धारण करते है। अगर आप पन्ना रत्न को नियम से धारण करते है तो आप इसके बहुत जल्दी लाभ प्राप्त करना शुरू कर देते है और पन्ना कुछ दिनों में अपना असर दिखलाना शुरू कर देता है।
अगर आप पन्ना रत्न की अंगूठी बनवाकर उसे बुधवार के दिन गंगाजल से शुद्ध करके, उसका तिलक, अगरबत्ती करके अपने इष्ट भगवान की पूजा करने के बाद बुध देव की पूजा करने के बाद अपने मन की इच्छा की मांग करते है और उसके बाद बुध मन्त्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का 9,000 की संख्या में जाप करते है तो पन्ना रत्न बहुत जल्दी सिद्ध होकर जाग्रत हो जाता है और यह मात्र 7 दिनों में बुध ग्रह से तरंगे और ऊर्जा प्राप्त करने लगता है। इस प्रकार अगर आप पूर्ण विधि से पन्ना रत्न की अंगूठी धारण करते है तो पन्ना रत्न 7 दिनों में ही ऊर्जावान होकर अपना असर देना शुरू कर देता है।
तो आपने इस पोस्ट में जाना की panna कितने दिन में अपना असर दिखाता है? उम्मीद करते है की आपको समझ आया होगा, साथ ही आप पन्ना रत्न के ऊपर हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है जिसमें आपको पन्ना रत्न से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएँगी। आप इस बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस Link से जा सकते है। साथ ही अगर आप अपनी कुंडली और भविष्य के बारे में परामर्श प्राप्त करना चाहते है तो आप दुर्ग भिलाई ज्योतिष लक्ष्मी नारायण से ऑनलाइन फोन के माध्यम से अपनी कुंडली पर बहुत ही साधारण शुल्क से सम्पूर्ण परामर्श प्राप्त कर सकते है। परामर्श प्राप्त करने के लिए आप व्हाट्सप्प के इस Link से संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!