पन्ना कौन सी राशि वाले को पहनना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या राशि वाले जातकों के लिए पन्ना धारण करना बेहद शुभ माना जाता है। आइये आगे विस्तार से जानते है की पन्ना कौन सी राशि वाले को पहनना चाहिए?

पन्ना कौन सी राशि वाले को पहनना चाहिए?

बेशक पन्ना रत्न धारण करने से बुध ग्रह के प्रभावों की वृद्धि होती है, और बुध ग्रह ज्ञान, बुद्धि, वाकपटुता, धन और व्यवसाय का स्वामी है। केवल इन्हीं बातों को जानकर पन्ना रत्न धारण कर लिया जाए, ऐसा नहीं है। पन्ना रत्न धारण के भी नियम है, पन्ना रत्न केवल कुंडली के विश्लेषण के बाद बुध की स्तिथि को जानकार और समझकर ही धारण किया जा सकता है।
लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है की panna किन राशियों के लिए लाभकारी है, , तो आपको बता दें की जिन व्यक्तियों की मिथुन और कन्या राशि है, उन्हें कुंडली देखने की आवशयकता नहीं है, वह कभी भी किसी भी समय पन्ना रत्न धारण कर सकते है। पन्ना रत्न धारण करने से उन्हें लाभ ही होगा, धन, कारोबार, बुद्धि और धन की वृद्धि होगी। इसलिए जिनकी राशि मिथुन और कन्या है उन व्यक्तियों को पन्ना रत्न जरूर धारण करना चाहिए।

इसके अलावा जिन व्यक्तियों की राशि वृष और मकर है, उनके लिए भी पन्ना रत्न बहुत लाभकारी और उनत्तिवर्धक रत्न है, इन व्यक्तियों को भी पन्ना धारण करना चाहिए, लाभ। होगा

और जिन व्यक्तियों की राशि तुला, सिंह, धनु, कुंभ और मीन है, वे व्यक्ति पन्ना केवल कुंडली के गहन विश्लेषण के बाद ही पन्ना रत्न धारण कर सकते है, क्योंकि पन्ना इनका लाभ के साथ मारकेश रत्न भी होता है, कहीं ऐसा ना हो की इन्हें पन्ना धारण करके लाभ के स्थान पर नुकसान ही होने लगे, इन्हें कुंडली के सुष्म निरिक्षण के बाद बुध की महादशा में या अन्य समय पर पन्ना धारण करने का विचार करना चाहिए।

अगर आप भी अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहते है तो whatsapp पर दुर्ग भिलाई ज्योतिष लक्ष्मी नारायण से सम्पर्क कर सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment