पन्ना रत्न धारण करने से कौन से रोग दूर होते हैं?

पन्ना धन, शिक्षा, व्यवसाय लाभ तो देता ही है साथ ही यह रत्न आपको कई प्रकार की शारीरिक तकलीफों में भी लाभ देता है। आइये जानें पन्ना रत्न धारण करने से कौन से रोग दूर होते हैं?

पन्ना रत्न धारण करने से कौन से रोग दूर होते हैं?

बुध का रत्न पन्ना आर्थिक लाभ, धन लाभ, विद्या और बुद्धि तो बढ़ाता ही है, साथ ही पन्ना रत्न धारण करने से यह कई प्रकार के विशेष रोगों में भी लाभ प्रदान करता है। बुध वाणी, बुद्धि, श्वसन तंत्र, आंख, कान, त्वचा का कारक होता है, इसलिए पन्ना रत्न धारण करने से सांस की बीमारी, हकलाहट, बोलने में दिक्कत, गले की बीमारियों, मंदबुद्धि में, कमजोर स्मरणशक्ति, कान और आँखों की तकलीफों, त्वचा और त्वचा रोगों और मानसिक परेशानियों में काफी लाभ होता है।

पन्ना बुध का रत्न है जो खूबसूरत हरे रंग का मूलयवान रत्न है, इसलिए पन्ना धारण करने में सावधानी बरतनी चाहिए की आप जो पन्ना धारण कर रहे है वह ओरिजिनल हो। पन्ना एक ऐसा रत्न है जिसे शुभ रत्न माना जाता है, ज्यादातर पन्ना धारण करने से लाभ ही प्राप्त होते है। पन्ना धारण करने से विशेष तौर पर धन, कारोबार, बुद्धि, विद्या, वाकपटुता, स्मरणशक्ति, आर्थिक उनत्ति, आत्मविश्वास बढ़ता है। लेकिन फिर भी इन सभी लाभों और रोगों में पन्ना धारण करने से पहले अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना और ज्योतिष की सलाह लेना अनिवार्य होता है। अन्यथा आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए पन्ना धारण करने से पहले ज्योतिष जानकारी प्राप्त करें और एक अच्छा स्वच्छ, साफसुथरा, निर्दोष पन्ना धारण करके लाभ प्राप्त करें।

इस पोस्ट “panna ratn धारण करने से कौन से rog दूर होते हैं?” में हमने आपको उन विशेष रोगों के बारे में जानकारी दी जिनमें पन्ना धारण करने से लाभ होने के योग बनते है। पन्ना रत्न से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस ब्लॉग की “पन्ना रत्न” केटेगरी पर जाकर प्राप्त कर सकते है। अगर आपको अपनी कुंडली पर सम्पूर्ण विश्लेषण प्राप्त करना है तो आप दुर्ग भिलाई ज्योतिष लक्ष्मी नारायण से व्हाट्सप्प के इस “Link” पर जाकर संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

Leave a Comment