टाइगर आई रत्न देगा आपको प्यार में सफलता

प्रणाम दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम टाइगर आई रत्न और उसके अतयंत प्रभावशाली और चमत्कारी प्रभावों के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे की कैसे टाइगर आई आपके जीवन में बदलाव लाते हुए खुशियां भर सकता है, टाइगर आई रत्न देगा आपको प्यार में सफलता

ग्रहों का मानव जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव रहता है, और ग्रहों के प्रतिकूलता को रत्नों को धारण करके शांत किया जा सकता है,
रत्नों में इतनी शक्ति है की इन्हें धारण करके आप अपने जीवन के कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते है।

ऐसा ही एक रत्न है, “टाइगर आई”
टाइगर आई एक पीले रंग रत्न है जिसपर भूरे रंग की धारियां रहती है, अपने नाम के अनुसार ही टाइगर आई अपने प्रभाव भी रखता है।

tiger eye locket
tiger eye

टाइगर आई के प्रभाव

टाइगर आई निराशा को दूर करता है, आपके डरे और सहमे हुए मन को मजबूत बनाता है,
ऐसे व्यक्ति जो आपके ऊपर हावी होना चाहते है, आपके ऊपर दबाव बनाना चाहते है, आपको झुकने पर मजबूर करना चाहते है, आपके धारण किये हुए Tiger eye के प्रभाव से वो आप पर हावी नहीं हो पाता है, उल्टा आपका शक्तिशाली प्रभाव उसपर हावी होने लगता है और वह आपके अधीन होने लगता है।

अगर आप अपने जीवन में निराशा महसूस कर रहे है, आप अपनेआप को अकेला महसूस कर रहे है, दिनों दिन आपका मनोबल कमजोर पड़ता जा रहा है, तो निश्चित ही Tiger eye आपके जीवन में एक नई ताकत और ऊर्जा लेकर आएगा,

Tiger eye रत्न का इतना अधिक प्रभाव होता है की यह धारण करने के तुरंत बाद ही आपके जीवन में बदलाव लाने शुरू कर देता है, आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास भर देता है,
Tiger eye बाघ जैसा दिखता है, और बाघ जैसे ही अपने प्रभाव देता है।

Know more about : Tiger Eye,एक चमत्कारी रत्न

Tiger Eye Locket

Tiger Eye Locket

ज्योतिष परामर्श केन्द्र द्वारा भी आप Tiger eye का लॉकेट आर्डर कर सकते है, ज्योतिष परामर्श केन्द्र आपको उत्तम दर्जे का Tiger eye बहुत ही किफायती दरों पर उपलब्ध करवाता है,

अगर आप ज्योतिष परामर्श केन्द्र द्वारा Tiger eye लेते है, तो ज्योतिष परामर्श केन्द्र द्वारा उपलब्ध Tiger eye अभिमंत्रित और सिद्ध किया रहता है,
योग्य ब्राह्मण द्वारा मंत्रो द्वारा प्राण प्रतिष्ठित किया रहता है, आपको बस गुरुवार के दिन स्नान करके उसे धारण करना होता है।

टाइगर आई रत्न देगा आपको प्यार में सफलता

अगर आपका मित्र, प्रेमी, प्रेमिका, आपका जीवन साथी आप पर ध्यान नहीं दे रहा है, आपकी अहमियत नहीं समझ रहा है, या वह आपसे ज्यादा किसी और को महत्त्व देने लग गया है,
तो निश्चित तौर पर उसको सही रास्ते पर लाने के लिए आपको टाइगर आई रत्न जरूर धारण करना चाहिए, Tiger eye आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा, आपके दुखों को दूर करेगा और Tiger eye का प्रभाव आपके प्रेमी, प्रेमिका या आपके जीवन साथी को आपके सामने झुकने को मजबूर करेगा, आप दोनों में प्यार को बढ़ाएगा, आपमें नया आत्मबल लाएगा और आपके उदास जीवन में खुशियां लाएगा।

Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न

Tiger eye में पीला रंग होने की वजय से इसमें ब्रहस्पति के प्रभाव भी रहते है, ब्रहस्पति पारिवारिक खुशियां, प्रेम, वैवाहिक सुख और विवाह का कारक है, इसलिए Tiger eye ब्रहस्पति के प्रभाव देते हुए विवाह के योग बनाता है, विवाह संपन्न करवाता है,
ऐसे जोड़े जिनके विवाह में परेशानियां आ रही है, किसी कारण से आपसी अनबन है और शादी में रुकावट आ रही हो तो ऐसे में आपसी मतभेद ख़त्म होते है और विवाह संपन्न होता है।

ऐसे युवक युवतियां जिनके विवाह में देर हो रही हो, विवाह बार बार टूट जाता हो, ऐसे युवक युवतियां के Tiger eye का लॉकेट धारण से विवाह के योग अति शीघ्र बनते है।

लक्ष्मी नारायण, Lakshmi narayan

लक्ष्मी नारायण

छत्तीसगढ़, दुर्ग- भिलाई के जाने माने ज्योतिष लक्ष्मी नारायण पुरे भारत से लेकर विदेशों में भी अपनी ज्योतिष सेवाएं प्रदान करते है,

अभी तक हजारों व्यक्ति उनसे लाभ ले चुके है, लक्ष्मी नारायण शनि देव साधक है, अपनी साधना से भक्तों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करते है, और शनि देव की कृपा से अभी तक सभी भक्तजनों की समस्याओं का निवारण हुआ है।

अगर आप अपनी जन्म कुंडली का विश्लेषण चाहते है, अगर आप भी किन्हीं समस्याओं से गुजर रहे है, तो आप निःसंकोच लक्ष्मी नारायण से संपर्क कर सकते हैं।

लक्ष्मी नारायण से आपकी सम्पूर्ण जन्मकुंडली का विश्लेषण आप ऑनलाइन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है,
साक्षात् परामर्श और ऑनलाइन परामर्श दोनों का शुल्क 251/- है।

भाग्यशाली रत्न टाइगर आई

अगर आपको लगता है की आपका भाग्य कमजोर है, आप जो भी काम करने निकलते है वह कार्य सफल नहीं होता है, या आपके कार्यो में कोई न कोई ना कोई अड़चन आती रहती है,
ऐसे व्यक्तियों को टाइगर आई रत्न का लॉकेट जरूर धारण करना चाहिए, Tiger eye आपके सोये हुए भाग्य को जगाता है।

मेहनत करने पर भी सफलता प्राप्त नहीं होती

बहुत से व्यक्तियों को यह शिकायत रहती है की वह कितनी भी मेहनत कर ले , लेकिन उनकी मेहनत के अनुसार उन्हें लाभ नहीं मिलता , ना ही वह अपने जीवन में अपनी मेहनत के अनुसार सफल हो पाए है,
जीवन में बार बार संघर्षो का ही सामना करना पड़ता है, आर्थिक परेशनियां उन्हें घेरे रहती है,
ऐसे व्यक्तियों के लिए भी टाइगर आई रत्न बहुत भाग्यशाली रत्न हो सकता है, ऐसे व्यक्तियों के लिए Tiger eye एक चमत्कारी और वरदान जैसा रत्न साबित हो सकता है, Tiger eye ऐसे व्यक्तियों के जीवन में सफलता के द्वार खोलता है खुशियां लाता है।

tiger eye locket

टाइगर आई लॉकेट

ज्योतिष परामर्श केंद्र टाइगर आई लॉकेट को प्रमाणित करता है, अष्टधातु में निर्मित यह लॉकेट प्राण प्रतिष्ठित करके ही भक्तों तक पहुंचाया जाता है,

Tiger eye लॉकेट को मंगवाने के लिए या तो आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है या फिर आप whatsapp द्वारा संपर्क करके भी आर्डर कर सकते है।

आर्डर की डिलीवरी लगभग 7 से 8 दिनों के अंदर की जाती है, शहर की दुरी के हिसाब से, धन्यवाद !

डरे, सहमे, कमजोर और पीड़ित व्यक्ति

ऐसे व्यक्ति जो दिल से बहुत कमजोर होते है, किसी से बात करने में भी घबराते है, उनमें मनोबल की कमी रहती है, जिसकी वजय से हर व्यक्ति उनको दबाना चाहता है, उनपर शासन करना चाहता है,
अपने मित्रों और लोगों के बीच रहने पर घबराते है, हर वक्त किसी अनजाने से भय में रहते है, ऐसे व्यक्तियों के लिए भी Tiger eye एक बहुत लाभदायक और चमत्कारी रत्न साबित होता है,


ऐसे व्यक्ति चाहे स्त्री हो या पुरुष टाइगर आई का लॉकेट अपने गले में जरूर धारण करना चाहिए, Tiger eye उनके मन डर को ख़त्म करेगा, उनका मनोबल बढ़ाएगा

ऐसे व्यक्ति जो किसी संसथान में नौकरी करते है और ऑफिस में उनके सहकर्मी और बॉस हर समय उनपर हावी रहते हो, उन्हें डोमिनेट करते हो, ऐसे व्यक्तियों को भी Tiger eye आवशय धारण करना चाहिए,
Tiger eye धारण करने से उसके प्रभाव से बॉस और सहकर्मियों के व्यवहार में बदलाव आएगा, टाइगर आई की ऊर्जा उन्हें आप पर हावी नहीं होने देगी उल्टा आप उनपर प्रभावशाली रहेंगे।

Read Also: चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें

बुरी नजर में प्रभावकारी टाइगर आई स्टोन

अगर किसी लड़की या बच्चे को बार बार नजर लगती हो, अगर उसकी सुंदरता या अच्छे से तैयार होने पर उसे तुरंत किसी की भी नजर लग जाती हो,
बहुत जल्दी किसी बुरे साये के प्रभाव में आ जाते हो, या ऐसा भी हो सकता है की कोई उनपर जादू टोना करता हो,
तो ऐसे व्यक्तियों को टाइगर आई रत्न का लॉकेट जरूर धारण करना चाहिए, टाइगर आई रत्न इनके लिए सुरक्षा ढाल का कार्य करेगा, और उन्हें ऐसे किसी भी तरह के प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करेगा।

बार बार चोट लगना या दुर्घटना होना

ऐसे व्यक्ति जिन्हें बार बार चोट लग जाती हो, या बार बार गाड़ी से दुर्घटना हो जाती हो, उन व्यक्तियों के लिए भी टाइगर आई बहुत सुरक्षा देने वाला रत्न होता है,
ऐसे व्यक्तियों को अपनी सुरक्षा के लिए टाइगर आई लॉकेट जरूर धारण करना चाहिए।

टाइगर आई धारण करने का तरीका

टाइगर आई रत्न की अंगुठी या लॉकेट को केवल अष्टधातु में ही बनवाना चाहिए, टाइगर आई एक उग्र प्रकृति का रत्न है, यह चांदी जैसी ठंडी धातु में असहज हो जाता है, इसलिए टाइगर आई को हमेशा अष्टधातु में ही बनवाये,

लॉकेट बनने के बाद बुधवार की रात टाइगर आई लॉकेट सादे पानी से धो कर किसी पात्र में गंगा जल डालकर रात भर के लिए डुबो दे,
अगले दिन ब्रहस्पति की सुबह सूर्योदय के बाद कच्चे दूध से टाइगर आई को स्नान करवाए और पुनः गंगा जल से स्नान करवाकर पूजा स्थल पर रखें,

उसके बाद आप अपनी नियमित पूजा और अपने इष्ट देव पूजा करें, फिर आप की जो भी मनोकामना है उसे पूरा होने का स्मरण करें, टाइगर आई को तिलक करें और गुरु मन्त्र “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:” का 1100 बार जप करें,
जप करने के बाद टाइगर आई रत्न धारण कर ले

यह जानकारी भी प्राप्त करें

रत्न कितने समय तक प्रभावशाली रहते है

राशि रत्न क्या है,कौन सा रत्न किस राशि के लिए फायदेमंद है

किस रत्न को किस धातु की अंगूठी में धारण करें

Read Also:

असली नीलम रत्न की कीमत

नीलम पत्थर कौन पहन सकता है?

नीलम पहनने से क्या लाभ होता है?

नीलम कौन सी उंगली में धारण करना चाहिए?

सबसे शक्तिशाली रत्न

नीलम ! इस रत्न को धारण करने से बदल सकती है आपकी किस्मत।

ब्लू सफायर(नीलम ) की विशेषता,धारण करने से लाभ एव धारण विधि

रत्न-रत्न ज्योतिष-भाग्य रत्न और जीवन पर प्रभाव

किस राशि में कौन सा पत्थर पहनना चाहिए?

Leave a Comment