सीक्रेट्स ऑफ़ जेमस्टोन्स इन पॉलिटिक्स इन हिंदी

साथियों आज के इस वीडियो में हम आपको सीक्रेट्स ऑफ़ जेमस्टोन्स इन पॉलिटिक्स के बारे में जानकारी देंगे।
आज की जानकारी आपको ज्योतिष से सम्बंधित बेवजह की जानकारी और ब्रह्मित करने वाली जानकारियों से बाहर निकालेंगी।

बहुत बार हम गलत जगह पहुंच जाते है और ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में आ जाते है जिन्हें या तो ज्योतिष का ज्ञान कम है या फिर वे आपको जन्म पत्रिका की सटीक बातों को ना बताकर इधर उधर की बातें ज्यादा करते है।

आपको आपकी जन्म पत्रिका की गलत जानकारी देते है। आपको गलत रत्न धारण की सलाह देते है जिनकी आपकी कुंडली के अनुसार जरुरत ही नहीं है। ऐसे रत्न को धारण करने से या तो आपको कोई लाभ नहीं होता या फिर आपको नुकसान होने लगता है।

Read also: १२ राशियाँ

ऐसे में आपका ज्योतिष और रत्नों से विश्वास ख़त्म हो जाता है और आप ज्योतिष और रत्नों को फेक समझने लगते है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। ज्योतिष और रत्न शास्त्र बहुत प्राचीन और गहरा ज्ञान है। वैदिक ज्योतिष और ज्योतिष ग्रन्थ एक बहुत गहरा सागर है जिसकी गहराई को नापना संभव नहीं है।

आजकल इंटरनेट पर लोग ऐसी बहुत सी जानकारियां देते मिल जाते है, जिसमें वह बोलते है की आपको कुछ ही दिनों में ज्योतिष सीखा दी जाएगी। क्या ऐसा संभव है।

नहीं ! लोगों का पूरा जीवन निकल गया है ज्योतिष सीखते हुए लेकिन आज भी उन्हें ज्योतिष की कुछ बूंदे ही नसीब हुई होंगी। ज्योतिष इतना अथाह ग्रन्थ है जिसको सारी उम्र करने के बाद भी अगर उसका 10 प्रतिशत ज्ञान भी प्राप्त हो जाये तो बहुत बड़ी बात है।

असल में कई बार आप ऐसे धुरंदर ज्योतिषियों के पास पहुंच जाते है। जो आपको गलत सलाह दे देते है। आपको ऐसे गलत, फेक और chines रत्न या आपको ऐसे कूड़ा रत्न धारण करने के लिए दे देते है जिसका कोई प्रभाव नहीं मिलता।

ऐसे में आपका सीधा ज्योतिष और रत्नों से विश्वास उठ जाता है। आपको लगने लगता है की ज्योतिष एक ठग विद्या है, पैसे की बर्बादी है।

Read Also: आपका भाग्यशाली रत्न

साथियों ज्योतिष बहुत गहरा और सटीक शास्त्र है। अगर इसका सही विश्लेषण करके रत्नों को धारण किया जाये तो इसका सटीक प्रभाव जरूर आएगा अन्यथा नहीं आएगा।

आपको यह खुद पहचानना होगा की आप गलत व्यक्ति के पास तो नहीं पहुंच गए। क्या वो सटीकता के साथ आपकी कुंडली, लग्न और ग्रहों की बात कर रहा है या आपको इधर उधर की बेवजय की बातें करते हुए आपको भ्रमित कर रहा है।

क्या उसने आपको बताया की कौन सा रत्न आपको किस वजय से धारण करवा रहा है। आपका वर्तमान समय कैसा चल रहा है, आपको क्या परेशानियां आ रही है आदि।

सीक्रेट्स ऑफ़ जेमस्टोन्स इन पॉलिटिक्स

अगर आप पॉलीटिस्क में जाना चाहते है, आपको पॉलिटिक्स में रूचि है और आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, जनता की सेवा करना चाहते है। तो यह लेख आपको पढ़ना चाहिए।

अपने देखा होगा की पॉलिटिक्स में कुछ लोग अचानक से ऊपर उठ जाते है और फिर वैसे ही एकदम नीचे गिर जाते है। आपने देखा होगा की कितने लोग इलेक्शन लड़ते है लेकिन उसमें से कुछ ही लोग सफल हो पाते है। चुनिंदा लोगों को ही जनता की सेवा करने का मौका मिलता है।

तो दोस्तों ऐसा कौन सा ग्रह या दशा है जो आपको पॉलिटिक्स में सफल बना सकता है। आपको पॉलिटिक्स में एक अच्छा जम्प दे सकता है और आप राजनीती में एक सफल जनसेवक बन सकते है।

तो हम बात करेंगे एक ऐसे ग्रह की जो आपकी कुंडली में जबरदस्त और धुरंदर राजनीती के योग बनाता है और वह ग्रह है राहु। राहु एक जबरदस्त तुरंत उनत्ति और सफलता देने वाला प्लेनेट है। अगर राहु आपको सफलता देता है तो आप समझ लें की आप चंद दिनों में ही हीरो बन सकते है।

राहु अगर आपकी कुंडली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम या दशम भाव में बैठा है। राहु की महादशा चल रही है या राहु कुंडली में उच्च का है तो आप मान लें की कहीं ना कहीं से आपको पॉलिटिक्स में जुड़ने का मौका जरूर मिलेगा और अगर आप पॉलिटिक्स में गंभीतरा से जुड़ते है तो आपके आगे बढ़ने के, तरक्की करने के बहुत अधिक चान्सेस बढ़ जाएंगे।

Read Also: चेहरे की सुंदरता कैसे बनाये रखें

आपने राजनीती में ऐसे भी बहुत से लोग देखे होंगे जो बार बार कोई ना कोई चुनाव लड़ते है चाहे वह म्युनिसिपल कारपोरेशन का चुनाव ही क्यों ना हो और हर बार हारते रहते है।

राहु का रत्न ‘सिलोनी गोमेद’

तो अगर आपने भी अपना मन जनता की सेवा करने का बना ही लिया है, आप पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाना चाहते ही है तो हम आपको एक ऐसे रत्न की जानकारी देने जा रहे है जो आपको राजनीती के क्षेत्र में सफलता दिलवाएगा और वह है राहु का रत्न ‘सिलोनी गोमेद’।

राजनीती में सफलता दिलवाने वाला बेस्ट और शानदार रत्न सिलोनी गोमेद। यह वो रत्न है जो आपको राजनीती में चमका सकता है। यह वो रत्न है जो आपको राजनीती का हीरो बना सकता है।

आपको करना यह है की ६ से ८ कैरट का एक शानदार ‘सिलोनी गोमेद’ रत्न पंचधातु या अष्टधातु की अंगूठी में बनवाकर अपने सीधे हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करना है। दिन बुधवार या शनिवार का होना चाहिए, संध्या में शुभ मुहूर्त देखकर राहु मंत्रो का जाप करने के बाद गोमेद रत्न को धारण करना है।

गोमेद धारण करने के कुछ ही दिनों में आपको अपने अंदर एक positive ऊर्जा का अहसास होने लगेगा। हो सकता है की आपको ऐसी फीलिंग भी आनी शुरू हो जाए की जिन चीजों के लिए आप भाग रहे है वह आपके अनुसार होती हुई दिख रही है।

साथ ही हम आपको ३ ऐसे टिप्स, रेमिडीज या उपाय भी बताने जा रहे है जिन्हें करने से आपको बहुत ज्यादा फायदा मिल सकता है।

राहु और राजनीती की सफलता के उपाय

प्रथम उपाय – राहु ग्रह को गरीब लोगों से जोड़ा गया है, अगर आप गरीब लोगों की मदद करते है जैसे की किसी गरीब को मेडिकल की सुविधा चाहिए, किसी गरीब को राशन की जरुरत है, तो निश्चित रूप से आप ऐसे व्यक्तियों की मदद करें, इसी मदद से राहु आपको बहुत ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।

दूसरा उपाय – यह उपाय भी आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा। आपको माता दुर्गा की उपासना करनी है, अगर आपको राहु के शुभ प्रभाव चाहिए तो आप माता दुर्गा की शरण में चलें जाए। उनकी आराधना करें उनकी सेवा करे। आपको बहुत सफलता देगा।

दोस्तो यह छोटे छोटे उपाय होते है जिन्हें हम नजरअंदाज करते है लेकिन यह हमारी सफलता में बहुत बड़ी भूमिका बनाते है और हमारे जीवन में सफलता दिलवाते है।

तीसरा उपाय – यह एक बहुत साधारण सा उपाय है लेकिन यह पॉलिटिक्स में सफलता के लिए जबरदस्त लाभ देता है और वह है आपको आपने अपने घर की दक्षिण दीवार पर मोर के पंखो को फ्रेम करके लगवाना है। देखिएगा आपको जबरदस्त लाभ मिल सकता है।

तो दोस्तों “सीक्रेट्स ऑफ़ जेमस्टोन्स इन पॉलिटिक्स” में हमने जाना की अगर आप राजनीती में जाना चाहते है, जनता की सेवा करना चाहते है, राजनीती में छलांग मारकर सफल होना चाहते है या ऐसे व्यक्ति जो राजनीती में बार बार फेल हो रहे है, वे इन उपायों और ट्रिक्स को जरूर आजमा कर देखें और अपने जीवन में सफलता हासिल करें।

यह जानकारी भी प्राप्त करें

रत्न कितने समय तक प्रभावशाली रहते है

राशि रत्न क्या है,कौन सा रत्न किस राशि के लिए फायदेमंद है

किस रत्न को किस धातु की अंगूठी में धारण करें

Read Also:

असली नीलम रत्न की कीमत

नीलम पत्थर कौन पहन सकता है?

नीलम पहनने से क्या लाभ होता है?

नीलम कौन सी उंगली में धारण करना चाहिए?

सबसे शक्तिशाली रत्न

नीलम ! इस रत्न को धारण करने से बदल सकती है आपकी किस्मत।

ब्लू सफायर(नीलम ) की विशेषता,धारण करने से लाभ एव धारण विधि

रत्न-रत्न ज्योतिष-भाग्य रत्न और जीवन पर प्रभाव

किस राशि में कौन सा पत्थर पहनना चाहिए?

Leave a Comment